Apple WWDC 2022: Apple का एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट सोमवार देर रात शुरू हुआ. इस दौरान Apple ने अपने iPhone ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए iPhone के लिए iOS 16 को पेश कर किया है. जिसमें हमें कई छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.


iOS 16 के अनुसार iPhone में सबसे बड़ा बदलाव उसकी लॉक स्क्रीन में देखा जा रहा है. इसके तहत iPhone  के होम स्क्रीन पर वॉलपेपर को बदलने की सुविधा ग्राहकों मिल रही है. इसके अलावा यूजर्स अपने iPhone में नोटिफिकेशन को भी अरेंज कर पाएंगे.


नोटिफिकेशन में बदलाव


iPhone यूजर्स के लिए शुरू किए गए iOS 16 में Live Activities नाम से एक नए स्टाइल का नोटिफिकेशन दिया गया है. इसके जरिए यूजर्स को उनकी वर्कआउट से रिलेटेड जानकारी मिलने के साथ ही लाइव इवेंट्स के साथ ही कैब राइड के अलावा दूसरी एक्टिविटी की जानकारी मिलती रहेगी. फिलहाल नोटिफिकेशन को iOS 16 के अंतर्गत लॉक स्क्रीन के बॉटम में जगह दी गई है.


Apple Pay Later की मिली सुविधा


Apple के इस डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान Apple पे लेटर (Apple Pay Later) और Split the cost को भी शुरू किया जा रहा है. एक निश्चित समय अंतराल के बाद पेमेंट की जा सकती है जिसके तहत कंपनी किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं वसूल करेगी.


iMessages को एडिट करने की सुविधा


Apple ने ग्राहकों को अपने iMessages को एडिट करने की सुविधा दे दी है. Apple के मैसेजिंग ऐप में तीन बड़े फीचर्स को जोड़ा गया है. इस सुविधा के तहत iMessage के जरिए भेजे गए किसी भी मैसेज को ग्राहक एडिट या फिर रीकॉल कर सकता है.


इसे भी पढ़ें: 


Google Pixel Phones: कहां से खरीद सकते हैं सबका चहेता Google Pixel 6, कितनी है कीमत? जानें इसके बारे में सबकुछ


Samsung Upcoming Phones: जल्द आ सकते हैं सैमसंग के 2 फोल्डेबल फोन, गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4