नई दिल्लीः एपल ने भारत में अपने आईफोन SE की असेंबलिंग शुरु कर दिया है. कंपनी ने बताया एपल इस नए आईफोन को बेंगलूरु के एक मैनुफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया जा रहा है.
कूपरटिनो की कंपनी एपल दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रहे स्मार्टफोन बाजार को लेकर खास तौर पर उत्सुक हैं. अपने बयान में एपल ने कहा कि हम बेंगलूरु में आईफोन SE के जरिए इंडिया में प्रोडक्शन की शुरुआत कर रहे हैं. 4 इंच स्क्रीन वाला आईफोन SE बेहद जबरदस्त और खासा लोकप्रिय फोन है. हम इस महीने ही घरेलू बाजारों में इस इन-हाउस आईफोन की शिपिंग शुरु करेंगे.
वॉल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक इस आईफोन के एसेंबलिंग का काम ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चर विसट्रोन के बेंगलूरु स्थित प्लांट में किया जा रहा है. ऐसे वक्त में जब आईफोन की बिक्री में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई तो कंपनी का भारत को लेकर ये कदम आईफोन के बाजार में गर्मी ला सकता है.
हाल ही में खबर थी कि भारत में बजट सेगमेंट स्मार्टफोन बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स को टक्कर देने के लिए एपल आईफोन 5s की कीमत में बड़ी गिरावट करेगी आईफोन को ऑफलाइन बाजार में 15,000 रुपये की कीमत के साथ उतारे जाने की खबर सामने आई है.
आईफोन SE को कंपनी ने पिछले साल मार्च में 39,000 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया था. जो इस वक्त भारतीय बाजार में 25,000 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. भारत में इस फोन के असेंबल होने से इसकी कीमत में गिरावट आएगी.