सेन फ्रांसिस्को: एपल की नई सीरीज 3 स्मार्टवॉच में एलटीई कनेक्टिविटी की दिक्कत सामने आई है, जिसे अमेरिकी तकनीकी दिग्गज कंपनी सुलझाने के लिए काम कर रही है. वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक एपल वाच सीरीज 3 में एलटीई क्षमता में कनेक्टविटी का मुद्दा सामने आया है. नई वॉच अपने सेल्युलर से कनेक्ट होने की बजाय किसी अनजान वाईफाई नेटवर्क से जुड़ रही है.
वर्ज के रिव्यू के मुताबिक, "इसके साथ पहले कुछ दिनों के मेरे अनुभव में एप्पल ने मेरे पहले समीक्षा की गई यूनिट (एपल 3 वाच) को दूसरे यूनिट से बदल दिया, लेकिन उसमें भी दिक्कत सामने आई."
बाद में एप्पल ने मुद्दे को स्वीकार किया और एक आधिकारिक बयान जारी किया.एपल के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमने पाया है कि जब एपल वॉच सीरीज 3 बिना कनेक्टिविटी के अनवैरिफाइड वाईफाई नेटवर्क में शामिल होती है, तो यह उस दौरान सेल्युलर को वॉच के इस्तेमाल से रोकती है."
प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे के सामाधान के लिए काम किया जा रहा है.