नई दिल्लीः मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी एमेजन इंक के शेयर में भारी उछाल के साथ कंपनी के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए. उन्होंने इस मामले में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को पछाड़ दिया है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलावर को एमेजन के शेयर में 1.3 फीसदी का उछाल रहा. ऐसे में बेजोस की संपत्ति की नेट वर्थ 90.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. वहीं बिल गेट्स की नेट वर्थ 90.7 बिलियन डॉलर रही. बिल गेट्स 2013 से नंबर वन की पोजिशन पर रहे हैं. ऐसे में चार साल बाद किसी ने उन्हें पछाड़ा है.

एक अनुमान के मुताबिक इस तिमाही के बाद एमेजन का रेवेन्यू 37.2 बिलियन डॉलर हो जाएगा. जो पिछले साल के रेवेन्यू से 22 फीसदी ज्यादा होगा. ब्लूबर्ग के विश्लेषकों की मानें तो इसके एक शेयर से कमाई 1.42 डॉलर हो जाएगी.

2017 की शुरुआत में बेजोस चौथे सबसे अमीर शख्स थे.लेकिन अब वो वारेन बफेट और एमैंसियो ऑर्टिगा को भी पछाड़ चुके हैं.

टॉप 5 नेट वर्थ वाले शख्स

1. जेफ बेजोस- 90.9 बिलियन डॉलर 2. बिल गेट्स- 90.7 बिलियन डॉलर 3. एमैंसियो ऑर्टिगा 82.7 बिलियन डॉलर 4. बारेन बफेट- 74.5 बिलियन डॉलर 5. मार्क जकरबर्ग- 70.5 बिलियन डॉलर