नई दिल्ली: भारतीय यूजर्स अब एमेजन का इस्तेमाल डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करन के लिए भी कर सकते हैं. इसके अलावा वो शॉपिंग, मनी ट्रांस्फर, बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज ये सभी चीजें एक सिंगल एप के जरिए कर सकते है. ई कॉमर्स जाएंट ने इस बात का एलान शनिवार को किया.

एमेजन ने ऑनलाइन ट्रैवल पार्टनर और दूसरे प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप के साथ इस सर्विस को लॉन्च किया. एमेजन पे के डायरेक्टर शारिक प्लास्टिकवाला ने कहा, '' हम क्लियरट्रिप के साथ साझेदारी कर काफी उत्साहित हैं तो वहीं यूजर्स को इस दौरान सफर करने का अनुभव काफी बेस्ट मिलेगा.''

एमेजन ने इस बात का भी एलान किया कि वो यूजर्स के टिकट कैंसिल करने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लेगा. यूजर्स को यहां सिर्फ एयरटेल कैंसिलेशन पेनाल्टी ही देना होगा. यूजर्स एमेजन पे पर जाकर फ्लाइट को ढूंढ सकते हैं.

प्लास्टिकवाला ने आगे कहा हम यूजर्स को इस एप की मदद से और सारी चीजें देना चाहते हैं. जहां यूजर्स को मेंबरशिप से अधिक से अधिक फायदे मिल सके.