Amazon पर 1400 रुपये में बिक रहा है नारियल का ऊपरी हिस्सा (शेल), लोगों ने कहा- पहले पता होता तो बन जाते करोड़पति
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 Jan 2019 10:52 AM (IST)
इतना ही नहीं एमेजन ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि ये बिल्कुल नेचुरल है तो इसमें क्रैक्स और डेंट भी हो सकते हैं. क्योंकि ये एक ओरिजिनल नारियल है. वहीं इस नारियल को लेने के लिए ऑफर की भी सुविधा दी गई है यानी की आप इसे खरीदने के EMI ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.