Amazon Sale: एमेजन इंडिया अपनी समर सेल के साथ वापस आ रहा है. एमेजन की समर सेल 4 मई से शुरू होगी और 7 मई तक चलेगी. इस सेल के दौरान एमेजन सैमसंग, शाओमी, वनप्लस, एपल और रिएलमी के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार ऑफर्स देने वाला है. इसके अलावा यूजर्स को एसबीआई का डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.


शाओमी के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे ऑफर
एमेजन की समर सेल के दौरान शाओमी के हाल ही में लॉन्च किए गए Y3 और रेडमी 7 स्मार्टफोन्स खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे. Y3 की कीमत 7,999 रुपये हैं, जबकि रेडमी 7 स्मार्टफोन 7,999 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा रेडमी 6A और रेडमी 6 प्रो पर बंपर डिस्काउंट मिल सकता है.


M30, M20, M10, S10 भी होंगे उपलब्ध
सेल के दौरान सैमसंग की लेटेस्ट M सीरीज के स्मार्टफोन भी खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे. M20 की कीमत 10,990 रुपये है, जबकि M10 7,990 रुपये में मिलता है. अब तक स्पेशल सेल में मिलने वाला M30 स्मार्टफोन भी इस दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इस सेल में गैलेक्सी A50 और S9 स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है.


6T पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
एमेजन की वेबसाइट के मुताबिक सेल के दौरान One Plus 6T अबतक की अपने सबसे कम कीमत पर मिलेगा. अभी वनप्लस के 8GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये हैं.


रिएलमी U1
सेल के दौरान रिएलमी के U1 पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है. यह स्मार्टफोन अभी 9,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. स्मार्टफोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है.