देश में टेलीकॉम में लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. हर कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उसके पास हों. इसकी बीच एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 1,000 रुपये का डिस्काउंट देने की घोषणा की है. लेकिन एयरटेल ब्रॉडबैंड का यह ऑफर फिलहाल बेंगलुरु और चेन्नई में मान्य होगा और यह एक लिमिटेड पीरियड के लिए है.


ग्राहक इस ऑफर को एयरटेल की वेबसाइट और माय एयरटेल एप पर देख सकते हैं.इस ऑफर के तहत ग्राहक 799 रुपये की कीमत वाला शुरुआती ब्रॉडबैंड कनेक्शन ले सकते हैं, लेकिन अगर ग्राहक 799 रुपये से ऊपर के प्लान पर जाते हैं तो उन्हें 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.


इन ऑफर्स की पूरी जानकारी आपको कंपनी की वेबसाइट पर मिल जायेगी. लेकिन एयरटेल का यह ऑफर सिर्फ नए ग्राहकों के लिए है और 12 दिसंबर की आधी रात को खत्म हो जाएगा.


एयरटेल ने इस साल अक्टूबर में अपने ब्रॉडबैंड प्लान को अपडेट किया था.  जिसके बाद सिर्फ 299 रुपये में ग्राहकों को हाई-स्पीड डाटा मिलने लगा.  जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को ‘Airtel Xstream Fibre'  के नाम से पेश किया है.


ग्राहकों को लुभाने के लिए एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और जी5 का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया है. यूथ को एयरटेल के इस तरह के ऑफर्स आते हैं. आपको बता दें कि कंपनी का 799 रुपये वाले प्लान में 100एमबीपीएस तक की स्पीड मिलती है और एयरटेल एक्सट्रीम कंटेंट फ्री मिलते हैं.


बात अगर एयरेटल के मोबाइल प्लान की करें तो इसके 298 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे, साथ ही ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा कंपनी यूजर्स को विंक म्यूजिक की सब्सक्रिप्शन भी देगी. वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है.


यह भी पढ़ें


Amazon ने Onida के साथ मिलकर लॉन्च किया 'फायर TV एडिशन', जानें कीमत और खूबियां


Vivo ने भारत में लॉन्च किया U20 का 8GB रैम वेरिएंट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन