Airtel ने शुरू किया इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स, कीमत सिर्फ 196 रुपये
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Aug 2018 11:24 AM (IST)
कंपनी ने बयान में कहा कि इन पैक में कॉलिंग, इनकमिंग कॉल और विदेश से भारत कॉल करने की सुविधा उपलब्ध होगी.
नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने प्री-पेड ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक पेश किए हैं. अमेरिका, ब्रिटेन और चीन समेत कुल 20 देशों में रोमिंग सुविधा देने वाले इन पैक की कीमत 196 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने बयान में कहा कि इन पैक में कॉलिंग, इनकमिंग कॉल और विदेश से भारत कॉल करने की सुविधा उपलब्ध होगी. बयान के मुताबिक कंपनी ने तीन तरह के वॉयस कॉल पैक उतारे हैं. इसमें सात दिन की वैधता के साथ 20 मिनट के वॉयस कॉल पैक की कीमत 196 रुपये, 30 दिन की वैधता के साथ 40 मिनट के लिए 296 रुपये और 90 दिन की वैधता के साथ 75 मिनट वॉयस कॉल पैक की कीमत 446 रुपये है. इन पैक का इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, बांग्लादेश, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, मलेशिया, सिंगापुर, श्रीलंका, बहरीन, कनाडा, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, हांगकांग, फ्रांस, नीदरलैंड और थाईलैंड की यात्रा करने वाले ग्राहक कर सकते हैं.