नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आखिरकार कोलकाता में अपनी मोस्ट अवेटेड VoLTE सर्विस लॉन्च कर दी है. जियो की तरह एयरटेल की VoLTE सर्विस 4G नेटवर्क पर काम करेगी.


कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब पूरे शहर के एयरटेल उपभोक्ता बहुत तेजी से एचडी क्वालिटी में कॉल्स कर पाएंगे. एयरटेल आने वाले कुछ महीनों में देश के दूसरे शहरों में भी यह सेवा शुरू कर सकती है. एयरटेल की ओर से यह भी बताया गया है कि यूजर्स VoLTE सर्विस का इस्तेमाल करते हुए किसी भी मोबाइल नंबर पर कॉल सकते हैं. एयरटेल की VoLTE सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किसी स्पेशल रीचार्ज की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.


जानें क्या है एयरटेल VoLTE सर्विस?


VoLTE यानि वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) एक ऑपरेटर को 4G एलटीई नेटवर्क पर डेटा और वॉयस कॉल दोनों करने की पेशकश करता है. VoLTE का बड़ा फायदा यह है कि कॉल की क्वालिटी 3G और 2G कनेक्शन से बेहतर है VoLTE सर्विस में यूजर्स को बिना डेटा कनेक्शन के वीडियो कॉल करने का विकल्प भी मिलता है. इसकी कॉल क्वालिटी साधारण कॉल की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है.


बता दें कि एयरटेल की ओर से पिछले साल VoLTE सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की गई थी. मार्केट में जियो की एंट्री के बाद से ही दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर VoLTE सर्विस लाने का दवाब बन रहा था.