नई दिल्लीः एयरटेल ने अपने होम ब्रॉडबैंड यूजर्स का ख्याल रखते हुए मंगलवार को ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर भी डेटा 'कैरी फॉरवर्ड' की सेवा शुरु कर दी है. अब अगर आप एयरटेल का ब्रॉडबैंड इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अन-यूज्ड डेटा के लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है. बिल साइकिल पूरा होने के बाद अगर आपके प्लान में मिलने वाला डेटा बचा रह गया है तो कंपनी उसे अलगे महीने के अकाउंट में जोड़ लेगी.
भारती-एयरटेल के ब्रॉडबैंड सेगमेंट के हेड जॉर्ज मैथन ने इस मौके पर कहा कि ''इस कदम के साथ हमारे होम ब्रॉडबैंड यूजर को अपने अनयूज्ड डेटा के लिए परेशान नहीं होना होगा. अब हमारे यूजर डेटा की चिंता किए बिना हमारी V-Fiber सेवा के साथ विश्वस्तीय क्वालिटी का मजा ले सकेंगे.''
खास बात ये है कि इस कैरी फॉरवर्ड सुविधा के लाभ लेते हुए यूजर 1000 जीबी डेटा तक अपने अकाउंट में पा सकता है और इसे जरुरत पड़ने पर MyAirte एप के जरिए ट्रैक भी कर सकता है. जिसका मतलब हुआ कि आप अनयूज्ड डेटा 1000 जीबी तक ही अपने अकाउंट में पा सकेंगे उससे ऊपर ये आपके अकाउंट में नहीं जुड़ सकेगा.
सबसे पहले एयरटेल ने इस साल जुलाई में मोबाइल कस्टमर्स के लिए कैरी फॉरवर्ड सेवा शुरु की थी. ये सर्विस कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही है और इस प्रोजेक्ट का लाभ यूजर्स अगस्त महीने से उठा रहे हैं.