नई दिल्ली: एक अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि दिल्ली-कोलकाता रेल रुट पर सबसे अच्छा मोबाइल नेटवर्क कवरेज है. सबसे अच्छे नेटवर्क कवरेज के मामले में एयरटेल सबसे आगे है. रेलयात्री डॉट इन के सीईओ मनीष राठी ने कहा, ‘‘दिल्ली-हावड़ा मार्ग का सर्वाधिक 88 फीसदी नेटवर्क कवरेज है . बेंगलुरू-चेन्नई मार्ग 78 फीसदी के साथ दूसरे और दिल्ली मुम्बई मार्ग 74 फीसदी नेटवर्क कवरेज के साथ तीसरे नंबर पर है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वैसे स्टेशन हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्शन से जुड़ रहे हैं लेकिन रेलयात्री आंकड़े से लंबी दूरी के ट्रेन मार्गों पर मोबाइल कनेक्टिविटी में उतार चढाव नजर आता है. ’’ रिसर्च बताता है कि कुछ मार्गों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी 70-88 फीसदी है जबकि अन्य पर यह गिरकर 20 फीसदी ही रह जाती है, यह नेटवर्क प्रदाताओं की उपलब्धता पर निर्भर करता है.

बेंगलुरू-मुम्बई-कोलकाता रेलमार्ग पर 63 फीसदी मोबाइल नेटवर्क कवरेज है जबकि मुम्बई बेंगलुरू एवं मुम्बई चेन्नई मार्गों पर 58 फीसदी कवरेज है.