नई दिल्ली: एयरटेल डिजिटल टीवी ने 12 नए लंबे वैधता वाले प्लान लॉन्च किए हैं. इनकी वैधता 6 और 12 महीने की है जहां आपको स्टैंडर्ड और हाई डेफिनेशन क्वालिटी मिलती है. नए प्लान में हिंदी वैल्यू एसडी पैक, यूडीपी पैक, गुजरात वैल्यू स्पोर्ट एसडी पैक, मेगा एसडी पैक, और गुजरात स्पोर्ट्स एचडी पैक के साथ मेगा एचडी पैक को भी शामिल किया गया है.


यहां यूजर्स को 153 रुपये कैपेसिटी फी के तौर पर देने पड़ रहे हैं. सर्विस को केरल, नई दिल्ली, तमिलनाडु जैसे शहरों में लिस्ट किया गया है.


हिंदी वैल्यू एसडी पैक


195 दिनों की वैधता. कीमत 280 रूपये. यहां यूजर्स को 6 महीनों के लिए कुल 1681 रुपये देने होंगे. वहीं 12 महीनों के लिए 3081 रुपये.


UDP पैक


180 दिनों के लिए कुल 799 रपये यहां मल्टी और स्टैंडर्ड दोनों टीवी कनेक्शन मिलता है. यूजर्स को यहां 12 महीने के लिए कुल 1349 रुपये देने होंगे.


गुजरात वैल्यू स्पोर्ट्स एसडी पैक


195 दिनों की वैधता जहां यूजर्स को कुल 2016 रुपये देने होंगे. 336 रुपये इसकी कीमत है. मल्टी टीवी के लिए यूजर्स को यहां 1662 रुपये देने होंगे. 12 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को 3696 रुपये देने होंगे. जबकि मल्टी टीवी सब्सक्रिप्शन के लिए कुल 3047 रुपये.


गुजरात मेगा एसडी पैक


195 दिनों के लिए कुल 3062 रुपये. वहीं मल्टी टीवी के लिए कुल 2424 रपये. 12 महीनों के लिए 5612 जबकि मल्टी टीवी के लिए 4,444 रुपये.


गुजरात वैल्यू स्पोर्ट्स पैक


12 महीनो के लिए 2853 रुपये और स्टैंडर्ड के लिए 5227 रुपये. मल्टी कनेक्शन के लिए कीमत 2352 और 4312 रुपये 12 महीनों के लिए. गुजरात वैल्यू स्पोर्टस एचडी पैक लिए 475 रुपये.


गुजरात मेगा एचडी


6 महीनों के लिे 4197 रुपये और 3276 रुपये स्टैंडर्ड मल्टी कनेक्शन के लिए. 12 महीनों के लिए 7689 रुपये और 6006 रुपये. पैक कीमत 699 रुपये.