नई दिल्ली: TRAI यानी की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नए नियम के बाद एयटेल डिजिटल टीवी के सब्सक्रिप्शन प्लान और कीमत में बदलाव किए गए हैं. नए नियम के मुताबिक यूजर्स को अब 153.4 रुपये देने होंगे जिसे नेटवर्क कैपैसिटी फी यानी की NCF के रुप में जाना जाता है. ये चार्ज यूजर्स को पहले 100 चैनल के लिए देने होते हैं जहां उन्हें 23.60 रुपये टैक्स के तौर पर वसूला जाता है वो भी हर 25 चैनल्स के लिए. ये तब लिया जाता है जब 100 चैनल पूरे होते हैं.

हर चैनल की कीमत NCF के बाद जुड़ती है. लेकिन चैनल की कीमत और NCF को लेकर यूजर्स को अभी भी कंफ्यूजन है. एयटेल डिजिटल टीवी ने अपना खुद का पैक बनाने के लिए यूजर्स को ऑप्शन दे दिया है. तो आज हम आपके सामने चैनल की नई कीमत और प्लान्स लेकर आए हैं.

Airtel Broadcaster Bouquet

इस प्लान में यूजर्स को कई चैनल मिलते हैं जैसे डिस्कवरी, NDTV, सोनी, स्टार और दूसरे. हर पैक की कीमत वेबसाइट पर चैनल के साथ दी गई है जिसमें Bouquet भी मौजूद है. यूजर्स कितने भी ब्रॉडकास्टर पैक को चुन कर अपना खुद का चैनल लिस्ट बना सकते हैं.

Airtel A-la-carte DRP

एयरटेल डिजिटल टीवी ने मशहूर चैनल्स की एक लिस्ट तैयार की है जिसे सब्सक्राइबर के पहले से मौजूद बेस पैक में जोड़ा जा सकता है. DTH सर्विस प्रोवाइडर के पास कुल 563 चैनल है जिसमें अलग भाषा और अलग शैलियां मौजूद हैं तो वहीं इनकी शुरूआत 0.1 पैसे प्रति महीने ले लेकर 59 रुपये प्रति महीने है.

Airtel FTA Bouquet

मुफ्त चैनल्स की अगर बात करें तो ये नॉर्थ और दक्षिण कैटेगरी में बंटा हुआ है. एयरटेल डिजिटल टीवी में ये चैनल्स मुफ्त है लेकिन NCF कैल्कुलेशन में इसे गिना जाता है.

Airtel Bundle

अगर आप नया एयरटेल डिजिटल टीवी कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो आपको 4 क्यूरेटेड पैक्स दिए जाएंगे जो आपके शहर पर निर्भर करेगा. जैसे दिल्ली में 139 रुपये के पैक में कुल 92 चैनल्स मिलते हैं वो भी बिना NFC चार्जेस के. वहीं दूसरे पैक की कीमत 295 रुपये है जहां आपको 120 चैनल मिलते हैं. यहां आप खुद का पैक भी बना सकते हैं.