नई दिल्लीः संसद की स्थायी समिति (आईटी) ने निजी दूरसंचार कंपनी एयरटेल और एयरसेल से पांच जनवरी को उसके सामने हाजिर होने को कहा है. समिति इन कंपनियों से काल ड्राप के बारे में उनका पक्ष जानना चाहती है. समिति ने एक नोटिस में कहा है कि वह भारती एयरटेल व एयरसेल लिमिटेड के प्रतिनिधियों से ‘काल ड्राप व सेवा गुणवत्ता से जुड़े मुद्दों’ पर उनके विचार जानना चाहती है. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली समिति इससे पहले दूरसंचार कंपनियों के संगठन सीओएआई व कंपनी रिलायंस जियो के प्रतिनिधियों से मिल चुकी है.