- आपने रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध है या नहीं, इसकी जानकारी आप रेलटेल की साइट पर जाकर लें.
- रेलटेल की वेबसाइट पर जाएं और फिर ऊपर दिए गए स्टेशन वाई-फाई प्रोजेक्ट पर क्लिक करें.
- यहां आपको station with Wi-Fi का विकल्प मिलेगा.
- आपके सामने सभी स्टेशन की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी जहां अभी वाई-फाई उपलब्ध है.
- जब स्टेशन पर पहुंचें तो फोन का वाई-फाई ऑन करें.
- इसके बाद रेवले स्टेशन पर मिलने वाले ओपने वाई-फाई से अपना मोबाइल फोन कनेक्ट करें.
गूगल ने रेलटेल के साथ मिलकर उतारी फ्री Wi-Fi सर्विस , 400 स्टेशन पर मिलेगा फ्री इंटरनेट
एबीपी न्यूज़ | 08 Jun 2018 10:54 AM (IST)
नई दिल्ली: इंटरनेट जाइन्ट गूगल ने रेलटेल के साथ मिलकर देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त सार्वजनिक वाई-फाई सेवा शुरु की है. गूगल ने बताया कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इसकी शुरुआत की गयी थी और अब असम का डिब्रूगढ़ जुड़कर 400वां रेलवे स्टेशन इस कड़ी में जुड़ गया है. गूगल ने आगे बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत के पहले साल के भीतर देश के 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर इसकी शुरुआत की गयी. इससे पहली बार हर दिन 15 हजार लोग इंटरनेट फायदा उठा सके. गूगल के इस फ्री वाई-फाई सेवा के तहत यूजर को 30 मिनट तक फ्री इंटरनेट मिलता है. गूगल ने रेलटेल की साझेदारी में आईआरसीटीसी के लिए रेलवायर के नाम से फ्री वाई-फाई की सर्विस शुरू की है. कैसे करें फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल