नई दिल्लीः रिलायंस जियो को टक्कर देने के इरादे से एयरटेल ने अपना 399 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया है. एयरटेल के इस 339 रुपये वाले प्लान में अब पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में 1.4 जीबी डेटा हर दिन मिला करता था लेकिन अब यूज़र को इस प्लान में हर दिन 2.4 जीबी डेटा मिलेगा.
इस अपग्रेडेड प्लान का फायदा चुनिंगा यूजर्स को मिलेगा. एयरटेल के इस प्लान की सीधी टक्कर रिलायंस जियो के 448 रुपये वाले प्लान से होगी जिसमें यूजर को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है. वहीं जियो के 399 वाले प्लान में 1.5 जीबी डेटा हर दिन मिलता है.
खास बात ये है कि एयरटेल का ये 339 रुपये वाला प्लान कुछ सर्किल में 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और कुछ सर्किल में 84 दिनों के लिए आता है. जिन यूजर्स के लिए एयरटेल का ये प्लान 84 दिनों के लिए उपलब्ध है उन्हें अब हर दिन 1.4 जीबी की जगह 2.4 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ ही 100 मेसेज और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी. इस हिसाब से यूजर को एक जीबी के लिए महज 1.97 रुपये देने पड़ेंगे. जो इस वक्त बाजार का सबसे सस्ता रेट है.
वहीं जिन यूजर के लिए ये प्लान 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है वो हर दिन 1.4 जीबी डेटा 100 मेसेज और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा पाएंगे.
इस रेंज में रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा, 100 मेसेज और अनलिमिटेड कॉल ऑफर करता है. आपको बता दें कि हाल ही में जियो ने इस प्लान के साथ एक ऑफर उतारा है जहां 100 रुपये के कैशबैक के साथ यूजर महज 299 रुपये में ये प्लान पा सकता है.