Free Fire Max Redeem Codes: गरेना ने सबसे पहले भारत समेत पूरी दुनिया में फ्री फायर को लॉन्च किया था, लेकिन भारत सरकार ने 2022 में कई ऐप्स को भारत में बैन कर दिया था, जिनमें से एक फ्री फायर भी था, लेकिन सौभाग्यवश गरेना ने बैन होने से कुछ महीने पहले ही फ्री फायर का अपग्रेड वर्ज़न फ्री फायर मैक्स लॉन्च कर कर दिया था, जो अभी तक भारत में खेला जा रहा है.


भारत में बैन फ्री फायर


हालांकि, फिर भी कुछ यूज़र्स को फ्री फायर मैक्स से ज्यादा आनंद फ्री फायर खेलने में आता है. फ्री फयर बैन होने के कारण गेमर्स वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं. वीपीएन एक ऐसी सुविधा है, जिसके जरिए आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी अन्य देशों के सर्वर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 


लिहाजा, जब आप वीपीएन के जरिए किसी अन्य देश के सर्वर का इस्तेमाल करेंगे तो आप फ्री फायर को भी खेल पाएंगे. भारत के कई यूज़र्स इसी तकनीक का इस्तेमाल करके फ्री फायर खेलते हैं. ऐसे में उन्हें अलग-अलग देशों के सर्वर के लिए रिलीज किए गए रिडीम कोड्स की जरूरत पड़ती है.


VPN का इस्तेमाल करके खेलते हैं लोग


रिडीम कोड्स के जरिए गेमर्स फ्री फायर की इन-गेम आइटम्स जैसे कैरेक्टर्स, पेट्स, इमोट्स, बंडल्स, डायमंड वाउचर्स आदि को मुफ्त में पा सकते हैं. इन आइटम्स के साथ गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाता है. हालांकि, आपको एक बात का खास ध्यान रखना होता है कि गरेना द्वारा दुनिया के हरेक कोने के लिए अलग-अलग सर्वर पर अलग-अलग रिडीम कोड्स रिलीज़ किए जाते हैं, जो एक सीमित समय के लिए मान्य होते और कभी-कभी सिर्फ शुरुआती 500 गेमर्स को ही इसकी सेवा मिल पाती है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में 9 मई 2024 के लिए इंडोनेशियन, यूरोपियन सर्वर और मिडिल ईस्ट सर्वर के लिए रिलीज किए गए रिडीम कोड्स की लिस्ट दिखाते हैं.


इंडोनेशियन सर्वर के कोड्स (Free Fire redeem codes for Indonesian server)


A3B8C5D1E6F89G4


H7I2J5K98L3M8N1


O6P1Q88R4S98T2U


V5W2X7Y38Z80A6B


C1D6E9F084G7H2I


J9K40L78M3N8O5P


Q2R7S1T60U3V89W


X8Y3Z680A1B5C7D


E4F988G2H6I3J8K


L1M7N4O980P5Q2R


S8T3U86V10W4X7Y


Z5A2B87C03D8E1F


मिडिल ईस्ट सर्वस के लिए कोड्स (Free Fire redeem codes for Middle East server)


U5V1W3H74X9Y3Z7A


1HGBE564GY4E4T5Y


I4J9K24L71M3N38O


P6Q33R81S1T54U9V


W2X7Y44Z19A31B6C


D5E8F311G4H7I43J


K9L3M46N11O34P8Q


R4S8T321U5V9W41X


Y7Z3A6B419C4D13E


F2G436H91I3J5K8L


N5O8P3Q17R23S46T


G3H843I5J19K4L7M


N6O1P8Q2R115S39T


U2V7W4314X9Y3Z6A


यूरोपियन सर्वर के कोड्स (Free Fire redeem codes for European server)


X5Y9Z2A87B3C76D


E2F6G997H3I5J8K


L1M59N78O2P7Q4R


S4T7U27V95W1X6Y


Z9A3B679C1D4E7F


G7H2I579J8K3L9M


N3O8P179Q6R9S2T


U5V19W74X9Y3Z7A


B8C2D957E9F4G1H


I4J9K927L7M3N8O


P6Q3R987S1T5U9V


W2X7Y94Z71A8B3C


यूरोपियन सर्वर के कोड्स (Free Fire redeem codes for European server)


L1M5N88O24P70Q4R


S44T7U2V50W18X6Y


Z9A3B680C1D44E7F


G7H2I5J048K38L9M


N3O88P401Q6R9S2T


D9E3F6G0204H784J


K1L8M4805N3O9P2Q


R7S2T50U9V4W684X


Y3Z8A5B0041C8D9E


F7G2H4850I8J4K1L


M5N8O38P07Q42R9S


मिडिल ईस्ट सर्वस के लिए कोड्स (Free Fire redeem codes for Middle East server)


U5V1W3H74X9Y3Z7A


1HGBE564GY4E4T5Y


I4J9K24L71M3N38O


P6Q33R81S1T54U9V


W2X7Y44Z19A31B6C


D5E8F311G4H7I43J


K9L3M46N11O34P8Q


R4S8T321U5V9W41X


Y7Z3A6B419C4D13E


F2G436H91I3J5K8L


N5O8P3Q17R23S46T


G3H843I5J19K4L7M


N6O1P8Q2R115S39T


U2V7W4314X9Y3Z6A


इन कोड्स को रिडीम कैसे करें?



  • अपने डिवाइस फ्री फायर की रिडिम्पशन वेबसाइट खोलें.

  • उसके बाद अपनी फ्री फायर आईड में लॉगिन करें. इसके लिए आप फेसबुक, वीके, जीमेल और एक्स आदि अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • अपनी आईडी खोलने के बाद आपको स्क्रीन पर रिडीम कोड दर्ज करने के लिए एक बॉक्स दिखाई देगा.

  • उस बॉक्स में आप ऊपर बताए गए रिडीम कोड को डाल दें. 

  • उसके बाद कंफर्म बटन पर क्लिक करें.

  • इतना करने के 24 घंटों के भीतर उस कोड से मिलने वाला रिवॉर्ड आपके फ्री फायर अकाउंट के रिवॉर्ड सेक्शन में जमा हो जाएगा.


ध्यान रखें: इस आर्टिकल में बताए गए कोड्स इंडोनेशियन, यूरोपियन और मिडिल ईस्ट सर्वर के लिए ही मान्य हैं. इनका इस्तेमाल सिर्फ इन्हीं सर्वर में फ्री फायर खेलने वाले गेमर्स के लिए किया जा सकेगा. ये कोड्स भारतीय सर्वर के लिए नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: 9 मई 2024 के 100% एक्टिव रिडीम कोड्स, मुफ्त में मिलेंगे डायमंड्स और वेपन्स