Free Fire Redeem Codes 12 June 2024: फ्री फायर मैक्स खेलने वालों के लिए आज यानी 12 जून को नये रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए गए हैं. इस गेम को खेलने वाले गेमर्स अच्छे से जानते हैं कि इन रिडीम कोड्स का क्या महत्तव होता है. रिडीम कोड की वजह से गेमर्स इस गेम के गेमिंग आइटम्स को फ्री में पा सकते हैं. 

इन सभी आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, और उन डायमंड्स की कीमत असली पैसे हैं. जिन प्लेयर्स को इसमें पैसे नहीं लगाने होते हैं उन्हीं लोगों के लिए ये रिडीम कोड्स काफी काम की चीज होती है. गेमिंग आइटम्स की बात की जाए तो इसमें कैरेक्टर्स, इमोट, वेपन्स कई चीजें मौजूद होती है. अब बात करते हैं आज के रिडीम कोड्स की, जिसे गरेना ने रिलीज कर दिया है. 

12 जून के पक्के रिडीम कोड्स

Q2S4K6N7T3X1Y86UL8B6C69F1Z2V3G5HJ0N5R4T6Q7W3X68YG3I2H1L86M5N4P7OA0S7F63K9J4D1V8BC6M2P8L7N4T69R5WH9Y3O1T8Q46S5G6BV8Z7N6M9X1B60R5FT3K4Q2J6H76L5M1NY6Z8B9X2N5A0F4R7P3C1D9M53Y2L8W7TE2K7J30V5G3I4H9QU1R6O8S7F4T3J72MX5G7K74H76L3V8P9S2M4R7W3L1Q07C6TD9H71J5N3B2X4Z8VF4P7T5L6S2R00Q3WI3U07A6K2Y4O9N8MB5V9J1C28R3H0G6LW7O56M6R2J8D3N1P

कैसे क्लेम कर सकते हैं ये कोड्स?

  • रिडीम कोड्स को क्लेम करने के लिए सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिमप्शन साइट पर जाना होगा.
  • अब गेमर्स को ऑफिशियल Google, Facebook या फिर Apple ID जैसे अकाउंट के जरिए गेम को लॉग-इन करना है.
  • गेम में लॉगिन करने के बाद सामने आए बॉक्स में गेमर्स को ऊपर बताए गए कोड्स को एक-एक डालना होगा.
  • इन रिडीम कोड को कॉपी-पेस्ट करने के बाद आपको कंफर्म बटन पर क्लिक करना होगा.
  • आपको रिडीम कोड के जरिए जो भी रिवॉर्ड मिलेगा उसकी जानकारी आपको गेम मेल बॉक्स में मिल जायेगी.

इस बात का रखें खास ध्यान

आपको इस बात पर खास ध्यान देना है कि अगर ये रिडीम कोड ठीक होंगे तो रिवॉर्डर्स के तौर पर फ्री फायर मैक्स के इन-गेम आइटम्स गेमर्स के रिवॉर्ड्स सेक्शन में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हालांकि, अगर आपके ये कोड्स अमान्य हो गए तो आपकी स्क्रीन पर एरर मैसेज आएगा और आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड्स की जिम्मेदारी नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें:-

बिना इंटरनेट कर सकेंगे UPI पेमेंट, HMD 105 और HMD 110 फीचर फोन हुआ लॉन्च