Free Fire Redeem Code: फ्री फायर मैक्स में बहुत सारे गेमिंग आइटम्स मौजूद होते हैं. इन आइटम्स में कैरेक्टर्स, पेट, इमोट, बंडल्स समेत कई खास चीजें मौजूद होती है, जो इस गेम को काफी मजेदार बना देती है. हर गेमर्स अपने शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए इन गेमिंग आइटम्स को पाना चाहता है, लेकिन उनके लिए ये ऐसा नहीं होता है.

27 अगस्त 2024 के रिडीम कोड

दरअसल, इन गेमिंग आइटम्स को पाने के लिए गेमर्स को डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं, जो इस गेम की इन-गेम करंसी होती है. इस करंसी को पाने के लिए गेमर्स को असली करंसी यानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस कारण से गेमर्स गरेना फ्री फायर मैक्स के इन गेमिंग आइटम्स को आसानी से हासिल नहीं कर पाते हैं.

हालांकि रिडीम कोड एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए गेमर्स को काफी आसानी से ये गेमिंग आइटम्स मिल जाते हैं. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 27 अगस्त 2024 के रिडीम कोड के बारे में बताते हैं.

100% Active Redeem Codes

FFBB-CVQJ-2GSP

FFGT-YHJN-4FZ2

FFDE-RX3S-7EW8

FF6H-JKIU-8V7C

FFB4-GTF3-UR0T

FFXY-ZABJ-4JL6

FF12-W3R4-ETYH

FFUI-8VCX-ZSW3

FFLP-O09I-8U7Y

FFGV-T5R4-E3W2

FFTH-BGVF-DER4

FFR4-TYVB-NMKO

FFQW-ERFG-HYTF

FF0O-KMNB-VCXZ

FFIU-8Y7T-6R5E

FFZA-QW3E-4R5T

इन कोड्स को क्लेम कैसे करें?

सबसे पहले फ्री फायर मैक्स की रिडिम्प्शन वेबसाइट पर जाएं.

उसके बाद फ्री फायर मैक्स की अपनी आईडी में लॉग-इन करें.

उसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलेगी. उसमें एक-एक ऊपर बताए गए कोड्स को डालें.

इस बात का रखें खास ख्याल

इतना सबकुछ करने के बाद स्क्रीन पर सफलतापूर्वक रिडीम होने का नोटिफिकेशन आएगा. उसके 24 घंटे के भीतर एक नया गेमिंग आइटम आपके गेमिंग अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा.

हालांकि, कोड को रिडीम करने की कोशिश करने के बाद अगर आपकी स्क्रीन पर एरर का नोटिफिकेशन आए तो समझ जाए कि उस कोड की वैधता खत्म हो गई है और अब उससे कोई रिवॉर्ड नहीं मिलेगा. ऐसे में हम इन कोड की गारंटी नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें:

BGMI मोबाइल गेम के जरिए पैसा कैसे कमाएं? लाखों रुपये कमाने के लिए सीखें ये 3 तरीके!