Free Fire Redeem Codes: फ्री फायर खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए रिडीम कोड काफी अहम चीज होती है, क्योंकि रिडीम कोड के जरिए खिलाड़ी इस गेम में मिलने वाले कई इन गेम आइटम्स जैसे कि स्किन्स, एलीट पास, कॉम्बैट इक्विपमेंट, और हथियार को मुफ्त में अनलॉक कर पाते हैं. इसके अलावा खिलाड़ियों को रिडीम कोड के जरिए कई बार डायमंड्स वाउचर्स और रिवॉर्ड्स पॉइंट्स भी मिलते हैं, जो उनके लिए काफी मददगार साबित होते हैं. गरेना अपने गेमर्स को इस गेम के प्रति आकर्षित बनाए रखने के लिए अक्सर रिडीम कोड रिलीज़ करता रहता है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आज यानी 10 मई 2024 के लिए जारी किए गए रिडीम कोड्स की जानकारी देते हैं. 


Free Fire Max Redeem Codes for 10 May 2024


FGYUI-8PLO-OJUH


YQ2W-S3ED-RCTYO


BHUN-HINK-I9BUY


HIOO-OLKM-NBVCX


45TG-HJU7Y-TFV8


NJKIU-Y6Z0-210SX


CDE3-E4RFG-VBNH


YT65-YHBH-JKOLK


M4LP-OIUYH-GFCXS


DRTT-SRE2S-Q234R


FVGH-Y6T5RF-VGBH


JI8U7-VGHNJ-K098


फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स को कैसे रिडीम करें:


स्टेप 1: सबसे पहले फ्री फायर रिवॉर्ड रिडेम्पशन पेज पर जाएं.


स्टेप 2: अपने फ्री फायर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. इसके लिए आप फेसबुक, जीमेल, एक्स और वीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.


स्टेप 3: उसके बाद वहां दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें.


स्टेप3: अब ‘कंफर्म’ और फिर ‘ओके’ बटन पर क्लिक करें.


कोड रिडीम होने के बाद, गेम के मेलबॉक्स में जाएं, जहां आपको आपका गिफ्ट अगले 24 घंटे के भीतर दिख जाएगा. आप उस गिफ्ट को क्लेम करके अपने गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि एक बात का ध्यान रखें कि गरेना अपने इन रिडीम कोड्स को सीमित सर्वर और सीमित समय के लिए ही रिलीज करता है. ऐसे में अगर आपके द्वारा ऊपर बताए गए कोड को रिडीम करने पर स्क्रीन पर एरर का मैसेज आता है तो आप समझ जाएं कि कोड का वैधता खत्म हो चुकी है. ऐसे में हम इन कोड्स की गारंटी नहीं लेते हैं.


यह भी पढ़ें: Indian Bike Driving 3D के लिए जारी किए गए 6 नए और एक्टिव चीट कोड्स, मुफ्त में मिलेगी Thar और Boat