Mini Projector : स्मार्ट टीवी का जमाना अब जाता हुआ दिखाई दे रहा है, क्योंकि बाजार में अब बहुत सस्ती कीमत पर बेहतरीन प्रोजेक्टर उपलब्ध है. ये प्रोजेक्टर घर को ही सिनेमा हॉल बना देते हैं, जिसमें आप अपनी पसंद की मूवी, सीरियल और वेब सीरीज देख सकते हैं.



आपको बता दें बड़े पर्दे पर सिनेमा देखने का मजा ही कुछ और होता है. इसलिए बहुत से लोग हर नई फिल्म को सिनेमा हॉल में देखना पसंद करते हैं, लेकिन आप यहां बताए गए प्रोजेक्टर को अपने घर ले आते हैं, तो फिर आपको दोबारा सिनेमा हॉल की रूख नहीं करना होगा, क्योंकि इन प्रोजेक्टर की मदद से आपका घर ही सिनेमा हॉल बन जाएगा.


IBS UC 500 PROJECTOR


इस प्रोजेक्टर को आप ई-कॉमर्स साइट से केवल 2,999 में खरीदा जा सकता है. इस प्रोजेक्टर में आपको 20 हजार घंटे की लैंप लाइट मिलती है, जो आपके सिनेमा के एक्सपीरियंस को एकदम से बदल देती है. साथ ही IBS UC 500 PROJECTOR प्रोजेक्टर का डिजाइन काफी खास है, इसे आप आसानी से कैरी करके कहीं भी इंस्टॉल करके यूज कर सकते हैं. 


UNIY UY35 480pixel Projector


यह भी आकर में पोर्टेबल डिजाइन वाला प्रोजेक्टर है. इस प्रोजेक्टर में ग्राहकों को काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिनमें 5 फीट का प्रोजेक्शन डिस्टेंस शामिल है. इसमें ग्राहकों को 30000 घंटे की लैंप लाइफ मिल जाती है. इस प्रोजेक्टर की ब्राइटनेस 1500 लुमेंस है. अगर बात की जाए कीमत की तो ग्राहक से 4287 रुपए में खरीद सकते हैं.


अगर आपको बजट की दिक्कत नहीं है तो मार्केट में और भी कई ऑप्शन है जो ₹5000 से ज्यादा की कीमत में उपलब्ध है और इनमें कहीं ज्यादा फीचर्स भी मिल जाते हैं. हालांकि बजट रेंज में इन प्रोजेक्टर्स का कोई जवाब नहीं है और घरों में इनका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से थिएटर स्टाइल फिल्में देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें : 


Tecno Phantom V Flip की लॉन्चिंग डेट अनाउंस, जानिए संभावित फीचर्स