देश के सबसे पॉपुलर पेमेंट प्लेटफॉर्म में से एक Google Pay पर पैसे भेजने के लिए आपको चार्ज देना होगा. गूगल अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे से पीयर-टू-पीयर पेमेंट सर्विस को जनवरी 2021 से बंद कर रहा है. कंपनी इस सर्विस के बदले इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पेमेंट सिस्टम लेकर आएगी, लेकिन इसके लिए आपको चार्ज देना पड़ेगा. आइए जानते हैं पूरी डीटेल्स.


बंद होगी ये सर्विस
एक रिपोर्ट की मानें तो अभी Google Pay मोबाइल और pay.google.com से पैसों के लेन देन की सुविधा देता है. वहीं अब गूगल की तरफ से वेब ऐप को बंद करने की घोषणा की गई है. ऐसे में यूजर 2021 की शुरुआत से Pay.google.com के जरिए मनी ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को Google Pay App यूज करना होगा.


वसूला जाएगा चार्ज
Google ने बताया कि जब आप अपने बैंक खाते में पैसे भेजते हैं, तो पैसों के ट्रांसफर होने में एक से तीन बिजनेस दिन का समय लगता है. जबकि डेबिट कार्ड से इंस्टैंट ट्रांसफर हो जाते हैं. जब आप डेबिट कार्ड से मनी ट्रांसफर करते हैं, तो 1.5% या 0.31 डॉलर चार्ज लगता है. ऐसे में गूगल की तरफ से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज लिया जा सकता है.


ये भी पढ़ें


अब आसान सवालों का जवाब देकर घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, Google ला रहा Task Mate ऐप

WhatsApp पर घर बैठे खोलें FD, ICICI बैंक दे रहा है खास सुविधा