नई दिल्लीः इंस्टाग्राम एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां लोग अपने फॉलोअर्स और पोस्ट की पहुंच बढ़ाना चाहते हैं. सभी की ख्वाहिश होती है कि उनकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक, कमेंट और शेयर मिलें. इसके लिए वे तमाम तरीके अपनाते हैं. कई लोगों को इसमें सफलता मिल जाती है, तो कई का प्रयास सफल नहीं हो पाता. आज आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी पोस्ट को ट्रेंड करा सकते हैं. इसके लिए आपको पोस्ट करते वक्त कुछ बातों को ध्यान रखना पड़ेगा. चलिए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.


सही हैशटैग इस्तेमाल करें


कोई भी वीडियो या फोटो अपलोड करने से पहले उससे संबंधित हैशटैग के बारे में सर्च कर लें. अगर आप अपनी पोस्ट में सही हैशटैग इस्तेमाल करेंगे, तो आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे. इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ने की भी संभावना रहती है. जब आप किसी चर्चित हैशटैग के साथ पोस्ट करेंगे, तो लोग आपकी पोस्ट देखने में रुचि लेंगे.


 


लोकेशन व अन्य फेमस लोगों को टैग करें


जब आप अपनी पोस्ट अपलोड करें, तो जगह को टैग जरूर करें. इसके अलावा आप उस पोस्ट से संबंधित फेमस लोगों को भी टैग करें. इससे आपकी पोस्ट की रीच बढ़ेगी. अगर उस पोस्ट को फेमस व्यक्ति ने लाइक कर दिया, तो आपकी पोस्ट वायरल हो जाएगी. इससे आपके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ जाएगी. अपनी पोस्ट में भाषा मर्यादित रखें, ताकि उसकी कोई रिपोर्ट न कर सके.


 


सही समय पर करें पोस्ट


अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको यह अनुमान होगा कि किस समय सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. ऐसे में जिस वक्त ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हों, उसी समय पोस्ट को अपलोड करें. इससे आपको पोस्ट की पहुंच बढ़ाने में मदद मिल सकती है. अगर आप अपना कंटेंट अच्छी क्वालिटी का रखेंगे, तो भी आपकी फॉलोइंग तेजी से बढ़ेगी.


 


इन बातों का भी रखें ध्यान


अगर आप अपनी पोस्ट को ट्रेंडिंग में लाना चाहते हैं, तो करंट मुद्दों से संबंधित पोस्ट करें. अपने ऑडियंस का ध्यान रखें और बेहतर तरीके से पोस्ट को प्रस्तुत करें. इससे आपको फॉलोअर्स बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहें और पोस्ट करें. आप किसी पॉडकास्ट या लाइव स्ट्रीमिंग में हिस्सा लेकर भी अपना सर्कल बढ़ा सकते हैं.