Flipkart की Big Saving Days दो दिन बाद यानी 20 जनवरी से शुरू होने वाली है. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है, क्योंकि इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. फ्लिपकार्ट की इस सेल में सैमसंग, रियलमी, पोको, ऐपल जैसी कई कंपनियों के फोन पर छूट मिलेगी. इसी सेल में Realme 7 को डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका मिल रहा है. फोन पर करीब 1000 रुपये की छूट मिल रही है.


ये है कीमत
Realme 7 का 6 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 14999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जिसे इस सेल में 13999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आपके पास ये फोन सस्ते दाम में खरीदने का बढ़िया मौका है.


Realme 7 के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी 7 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन मीडियाटेक के प्रोसेसर से लैस है. इसमें मीडियाटेक Helio G90T चिपसेट दिया है. ये एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Realme 7 में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Redmi note 9 pro से है मुकाबला
Realme 7 का मुकाबला Redmi Note 9 Pro से है. इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन को दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. ये फोन तीन कलर ऑप्शन ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक में अवेलेबल है. अगर बैटरी की बात करें तो रेडमी के इस फोन में 5,020 mAH की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ये फोन आपको 13000 से कम में मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


Samsung ने अपने इस 7000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन के दाम घटाए, जानें क्या है नई कीमत

iPhone 12 के बाद अब iPhone 13 की तैयारियों में जुटी Apple, जानें कब लॉन्च होगी सीरीज