Flipkart Sale: इस वक्त भारत की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट अपने-अपने प्लेटफॉर्म्स पर समर सेल की शुरुआत करने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी बहुत सारे यूज़र्स इस सेल में आईफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज़ सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) में आईफोन 15 (iPhone 15) पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है. 


फ्लिपकार्ट सेल की शुरुआत 2 मई 2024 की दोपहर 12 बजे से होगी. यह सेल 9 मई तक चलेगी. इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एसबीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. अगर यूज़र्स फ्लिपकार्ट से सेल के दौरान कोई भी सामान खरीदेंगे और उसकी पेमेंट एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करेंगे तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.


फ्लिपकार्ट सेल में आईफोन 15 पर डिस्काउंट


इस सेल में आईफोन 15 पर यूज़र्स को शानदार डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है. इस सेल के दौरान यूज़र्स आईफोन 15 के वेरिएंट को 63,999 रुपये में लिस्टेड किया जाएगा. इसके अलावा भी यूज़र्स इस आईफोन पर मिलने वाले कई अन्य बैंक डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठा पाएंगे. इतना ही नहीं यूजर्स आईफोन 14 प्लस और आईफोन 15 प्लस जैसे फोन को भी डिस्काउंट तथा अन्य ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं.


आईफोन 15 की बात करें तो इस फोन का 128GB वाला मॉडल की एमआरपी 79,999 रुपये है, लेकिन इस वक्त यह फोन फ्लिपकार्ट पर 71,999 रुपये में बिक रहा है. हालांकि, कल से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट सेल के दौरान iPhone 15 के इसी वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपये हो जाएगी. इसके अलावा इस आईफोन पर एसबीआई बैंक समेत कई अन्य बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर भी डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा सकता है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 60,000 रुपये भी कम हो सकती है.


25,000 से भी कम में कैसे खरीदें iPhone 15


बहरहाल, अगर आप आईफोन 15 के इस मॉडल को सेल से पहले भी खरीदेंगे तो आपको 12000 प्रति महीने की नो कॉस्ट ईएमआई , SBI और ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 47,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप किसी पुराने फोन को एक्सचेंज कराएंगे तो आप उसके बाद iPhone 15 पर 47,500 रुपये तक का भी डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद आप इस फोन को मात्र 24,4999 रुपये में खरीद सकते हैं.


iPhone 15 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा, 26mm फोकल लेंथ 2-माइक्रोन क्वॉड पिक्सल सेंसर और 100% फोकस पिक्सल्स समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं. 


यह भी पढ़ें:


Amazon Great Summer Sale आज रात से होगी शुरू, iPhone 13 से लेकर इन शानदार AC तक पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट