इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक साथ छह महिलाओं ने अंतरिक्ष की सैर की है. ये खास सफर अमेरिका के टेक्सास से शुरू हुआ, जहां से ब्लू ओरिजिन कंपनी के रॉकेट ने उड़ान भरी. इस रॉकेट से ये सभी महिलाएं कुछ ही मिनटों के लिए अंतरिक्ष की सीमाओं तक गईं और फिर सकुशल धरती पर लौट आईं.

इस मिशन की सबसे खास बात ये थी कि इसमें शामिल सभी यात्री महिलाएं थीं और उनमें से कुछ काफी चर्चित नाम भी हैं. हॉलीवुड की मशहूर गायिका कैटी पेरी और अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज इस सफर का हिस्सा रहीं. इनके अलावा मीडिया और साइंस से जुड़ी चार और महिलाएं भी थीं, जिन्होंने इस यादगार पल को जिया. 

कौन-कौन थीं इस ऐतिहासिक टीम में?

  • कैटी पेरी- हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और परफॉर्मर  
  • लॉरेन सांचेज- पत्रकार और जेफ बेजोस की मंगेतर  
  • गेल किंग- अमेरिकी टीवी एंकर और जानी-मानी होस्ट  
  • अमांडा गुयेन- मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली एक्टिविस्ट  
  • केरियन फ्लिन- फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली निर्देशक  
  • आइशा बोवे- NASA की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट

सिर्फ 11 मिनट का सफर, लेकिन अनुभव जिंदगी भर का

ये पूरा मिशन सिर्फ 11 मिनट का था लेकिन इसका रोमांच और महत्व बहुत बड़ा था. रॉकेट ने कुल 212 किलोमीटर का सफर तय किया और धरती की सतह से ऊपर जाकर अंतरिक्ष की झलक दिखाई. ये मिशन 'न्यू शेपर्ड' नामक के प्रोग्राम का हिस्सा था, जिसे ब्लू ओरिजिन कंपनी चला रही है.

कुछ यात्रियों ने इस सफर के लिए टिकट खरीदा, जबकि कुछ खास मेहमानों को कंपनी की ओर से न्योता दिया गया था. हालांकि किसने कितनी कीमत दी, ये जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई.

महिला सशक्तिकरण की नई उड़ान

इस मिशन को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी उड़ान माना जा रहा है. 1963 में रूस की वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने जब पहली महिला अंतरिक्ष यात्री बनने का गौरव हासिल किया था, तब से लेकर अब तक महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, लेकिन एक साथ छह महिलाओं का अंतरिक्ष में जाना एक नई मिसाल है.

अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में और भी महिलाएं इस तरह के मिशन का हिस्सा बनेंगी और अंतरिक्ष की दुनिया में अपनी जगह बनाएंगीय.