Facebook New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) अपने आसान और लगातार आने वाले नए फीचर्स की वजह से ही दुनिया भर में पॉपुलर है. यह ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे कम पढ़े लिखे लोग भी अच्छे से यूज कर लेते हैं. इसके इस्तेमाल को और आसान बनाने के लिए कंपनी जल्द ही इसमें एक और खास फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही है. इस फीचर के आने के बाद लोगों के लिए किसी भी पोस्ट पर कमेंट करना और आसान हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी फेसबुक पर यूजर्स को किसी भी पोस्ट पर 10 सेकेंड तक के वॉयस कमेंट का विकल्प दे सकती है.

वॉयस इफेक्ट्स भी मिलेगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली फेसबुक कंपनी ने इस खास फीचर पर टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसे लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके हिसाब से फेसबुक यूजर्स किसी भी पोस्ट पर अब लिखने के अलावा उस पर वॉयस मैसेज के जरिए भी कमेंट छोड़ सकते हैं. हालांकि कमेंट करने के लिए अभी ऑडियो टाइम 10 सेकेंड तक का ही मिलेगा. इसके अलावा वॉयस कमेंट छोड़ने के दौरान आपको वॉयस इफेक्ट्स भी मिलेगा.

इस तरह करेगा काम

इस फीचर के काम करने की तरीके पर बात करें तो यह टाइपिंग जैसा ही होगा. मान लीजिए आपके फेसबुक पेज पर कोई पोस्ट है. आप उस पर अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते हैं तो आपको उस पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन पर क्लिक करना होगा. दाईं ओर आपको वॉयस कमेंट का ऑप्शन मिल सकता है. इसे सिलेक्ट करने के बाद आप अपना वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर के वहां एंटर मार दें. आपको वॉयस कमेंट पोस्ट पर अपलोड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम Reels के लिए जल्द लाएगा नया फीचर, अब किसी भी वीडियो से ऑडियो कर सकेंगे डाउनलोड

One Plus Nord 2: 29,999 रुपये के मोबाइल को मात्र 11,099 रुपये में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां से और कैसे