अगर आप आईफोन (iPhone) यूजर हैं तो जाहिर है आप शानदार फीचर्स का एक्सपीरियंस ले रहे हैं. लेकिन आपने कभी इमरजेंसी नंबर को अपने आईफोन में सेट करने की सोची है? ताकि किसी तरह की इमरजेंसी के समय में बिना समय गवांए आप मदद ले सकें. अगर आपने अब इसे सेट नहीं किया है तो इसे आपको जरूर सेट कर लेना चाहिए. आईफोन में मौजूद Emergency SOS फीचर बेहद मददगार साबित हो सकता 
है.


आपके लोकेशन की भी शेयर हो जाती है जानकारी


जब आप SOS के साथ कॉल करते हैं, तो आपका आईफोन इमरजेंसी नंबर पर ऑटोमैटिक कॉल कर देता है और आपके लोकेशन की जानकारी भी यर कर देता है. आईफोन अपने फैमिली मेंबर्स, करीबियों और दोस्तों का नंबर इमरजेंसी नंबर के तौर पर सेट करने की परमिशन देता है. इमरजेंसी कॉल खत्म करने पर आपका आईफोन आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट नंबर को मैसेज भेजता है


ऐसे सेट हो जाते हैं इमरजेंसी नंबर


अगर आपने अब तक अपने आईफोन में इस फीचर का इल नहीं किया है तो कोई बात नहीं. यहां हम इसकी प्रक्रिया को पूरी तरह से समझने की कोशिश करते हैं.
सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं.
यहां Emergency SOS का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें
इसके बाद स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं, यहां आ रहे Set Up Emergency Contacts in Health के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब स्क्रॉल डाउन की मदद से नीचे आएं और Add Emergency Contact पर क्लिक करें. आपके सामने कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन  हो 
जाएगी.
यहां कोई नंबर सलेक्ट करें रिऔर उसके साथ आपका क्या रिलेशन है, उसे सलेक्ट कर लें
इसके बाद स्क्रीन पर राइट साइड में Done बटन पर क्लिक करें
यहां बता दें कि आप एक से ज्यादा नंबर भी ऐड कर सकते है 
आप यहां अपनी ब्लड ग्रुप, मेडिकल कंडीशन, नोट्स को भी शामिल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Starlink in India: ग्रामीण भारत में हाईस्पीड इंटरनेट मिलेगा!, एलन मस्क स्टारलिंक लाने के लिए हैं बेताब