दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपना पहला लार्ज लैंग्वेज AI मॉडल, Grok लॉन्च कर दिया है. Grok का मतलब है कुछ सहजता से समझना. मस्क लम्बे समय से एक ऐसे AI मॉडल को लॉन्च करना चाहते थे जो सच और सही जानकारी देता हो. उन्होंने TruthGPT का भी जिक्र किया था. इसी दिशा में काम करते हुए उनकी कंपनी ने ये AI टूल लॉन्च किया है. ये AI टूल ओपन एआई, गूगल और डीप माइंड जैसे अन्य प्रमुख जेनरेटर एआई मॉडल में काम कर चुके इंजीनियरों के एक समूह के द्वारा बनाया गया था.


एलन मस्क ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि xAI का ग्रोक अन्य भाषा मॉडलों की तुलना में 'अधिकतम जिज्ञासु' और 'सत्य-जिज्ञासु' है. मस्क ने कहा कि उनका ये टूल यूजर्स को सत्य बताता है. उन्होंने ये भी कहा कि ग्रोक को पर्याप्त कंप्यूटिंग संसाधनों की आवश्यकता है और इसे लोगों और व्यवसायों के लिए एक सहायक उपकरण के रूप में डिज़ाइन किया गया है. एलन मस्क ने अपने AI टूल को मौजूदा भाषा मॉडलों में सर्वश्रेष्ठ होने का दावा किया है. यानि उन्होंने इसे चैट जीपीटी और गूगल के बार्ड से भी अच्छा बताया है.



चैट जीपीटी से कैसे है अलग?


Grok में आपको रियल टाइम इनफार्मेशन का एक्सेस मिलता है जबकि ओपन एआई के चैट जीपीटी के साथ ऐसा नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये टूल यूजर्स को रियल टाइम में न्यूज अपडेट देगा जिसमें कोई बाइसनेस नहीं होगी. इसके अतिरिक्त, जेनरेटिव एआई मॉडल को अपनी प्रतिक्रियाओं में व्यंग्य के संकेत के साथ कुछ हास्य शामिल करने के लिए ट्रेन किया गया है और ये आवाज के लिए भी तैयार है. यानि आपको वॉइस के माध्यम से भी जानकारी देगा. 



चैटबॉट को ट्विटर के डेटा से किया गया है ट्रेन 


एलन मस्क की कंपनी xAI का मॉडल Grok 'द पाइल' नामक 886.03GB नॉलेज बेस पर आधारित है. साथ ही इसे एक्स के डेटा से भी ट्रेन किया गया है. कंपनी ने कहा है कि आने वाले दिनों में इस चैटबॉट में इमेज जनरेशन, वॉइस रिकग्निशन और फोटो की भी सुविधा यूजर्स को मिलेगी.


इन लोगों को मिलेगा 


 xAI का ग्रोक सिस्टम अभी बीटा स्टेज में है और जल्द ही ये X प्रीमियम+ ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 1,300 रुपये प्रति माह है.


यह भी पढ़ें:


इन वजहों से लीक होता है लोगों का MMS, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां