WhatsApp Status Eid Mubarak 2022: ईद पर अपनों को मुबारक बाद देने के लिए हम यहां आपको कुछ कोट्स मैसेज और व्हाट्सऐप स्टेटस के बारे में बता रहे हैं. यहां बताए गए व्हाट्सऐप स्टेटस आदि से अपने दोस्तों, फैमिली वालों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं.


रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक


सूरज की किरणें तारों की बहार;
चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार.
ईद मुबारक!


ज़िन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुःख और कोई गम न हो!
ईद मुबारक!




समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक़
आपको और आपके परिवार को
ईद का त्‍योहार मुबारक!


ईद का चाँद तुम ने देख लिया
चाँद की ईद हो गई होगी
इदरीस आज़ाद




ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
क़मर बदायुनी


हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएँ
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
लियाक़त अली आसिम




देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल
वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है
अज्ञात


ईद का दिन है सो कमरे में पड़ा हूँ ‘असलम’
अपने दरवाज़े को बाहर से मुक़फ़्फ़ल कर के
असलम कोलसरी




फ़लक पे चाँद सितारे निकलने हैं हर शब
सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद
पंडित जवाहर नाथ साक़ी


यह भी पढ़ें: VI Prepaid Recharge: एयरटेल और जियो को टक्कर देने के लिए वीआई ने लॉन्च किए 5 नए प्लान, कीमत 29 रुपये से शुरू


यह भी पढ़ें: Poco M4 Pro को 2000 रुपये से भी कम में खरीदने का ऑफर, जानिए कहां और कैसे