Dog And Robot Fight: दुनिया टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है. हर दिन किसी नए इनवेंशन से हम लोग रूबरू हो रहे हैं. वहीं दुनिया रोबोट से लेकर AI तक पहुंच गई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसा डॉगी बनाया गया है, जो कि एक रोबोट है. इस वायरल वीडियो में ड्रोन और डॉगी के बीच लड़ाई देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. ये वायरल वीडियो इसी साल 2025 में जवनरी में अपलोड हुआ है.
ड्रोन से लड़ने वाला डॉगी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिख रहे इस वीडियो में ड्रोन और रोबोटिक डॉगी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी जा सकती है. वीडियो में रोबोटिक डॉगी अपने वार से इस ड्रोन को गिराने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इस वीडियो में रोबोटिक डॉगी की तकनीक की बात करें, तो वीडियो में देख सकते हैं इस रोबोट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ड्रोन के इधर-उधर होने पर भी डॉगी का निशाना नहीं चूक रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, रोबोटिक डॉग हांग्जो बेस्ड रोबोट डेवलपर यूनिटरी रोबोटिक्स का बनाया गो सीरीज मॉडल हो सकता है. वहीं ये ड्रोन DJI टी-सीरीज का एग्रीकल्चर मॉडल हो सकता है. ड्रोन और डॉगी के बीच ये फाइट देखकर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट
ड्रोन और रोबोटिक डॉगी की इस फाइट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस लड़ाई में जीत डॉग की हुई है. एक यूजर ने इस वीडियो को देख चिंता जताते हुए लिखा कि हम लोग किस दिशा में जा रहे हैं? पहले हम लोगों ने मनोरंजन ड्रोन बनाए. इसके बाद डिलीवरी ड्रोन बनाए गए. फिर सैन्य ड्रोन बने और अब ऐसे ड्रोन आ गए हैं, जो हथियार भी रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें
अब WhatsApp पर भी बजेगा आपका पसंदीदा गाना, जानें कैसे स्टेटस पर अपलोड होगा सॉन्ग?