पिछले कुछ समय से महंगे फोन की डिमांड बढ़ी है. अब लोग एक बार पैसे लगाकर महंगा फोन लेते हैं और उसे पहले से ज्यादा समय तक यूज करते हैं. ऐसे में फोन को नए जैसा बनाए रखना जरूरी हो जाता है ताकि इसकी परफॉर्मेंस खराब न हो. इसके लिए आपको फोन खरीदते ही कुछ काम करने पड़ेंगे, जिससे फोन की परफॉर्मेंस लंबे समय तक नए जैसी बनी रहेगी.

Continues below advertisement

अनवांंटेड फीचर्स को कर दें डिसेबल

नए फोन में कंपनियां कई फीचर्स और एनिमेशन देती हैं. इनमें से हर किसी यूजर को हर फीचर और एनिमेशन की जरूरत नहीं होती. इसलिए अपनी जरूरत के फीचर्स और एनिमेशन को छोड़कर बाकी सब को डिसेबल कर दें. इससे फोन की प्रोसेसिंग पावर और बैटरी बचेगी.

Continues below advertisement

अनवांटेड ऐप्स की भी करें छुट्टी

अनवांटेड फीचर्स की तरह फोन से अनवांटेड ऐप्स की भी छुट्टी कर दें. नए फोन में कई ऐसी ऐप्स आती हैं, जिन्हें आपको यूज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसी तरह अगर फोन थोड़ा पुराना हो गया है तो उन ऐप्स को भी हटा दें, जिन्हें आपने बाद में इंस्टॉल किया था, लेकिन अब यूज नहीं कर रहे. इससे आपके डेटा भी उन ऐप्स के पास नहीं जाएगा और स्टोरेज स्पेस भी बचा रहेगा.

सॉफ्टवेयर को करते रहें अपडेट

अपने फोन के सॉफ्टवेयर और ऐप्स को हमेशा अपडेटेड रखें. इस तरीके से आप सिक्योरिटी बग्स से भी बचे रहेंगे और आपको नए-नए फीचर्स भी मिलते रहेंगे. आजकल गूगल जैसी कंपनियां अपने फोन पर 7 साल तक सॉफ्टेयर अपग्रेड दे रही हैं, जिससे सालों-साल फोन को नए फीचर्स मिलते रहते हैं. 

नुकसान से बचाएंगे स्क्रीन गार्ड और कवर

कई लोगों को अपने फोन पर स्क्रीन गार्ड और कवर लगाना पसंद नहीं होता. उनका मानना है कि इससे फोन का लुक छिप जाता है या फोन मोटा लगने लगता है. उनकी इस बात में दम है, लेकिन स्क्रीन गार्ड और कवर फोन को गिरने पर होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं. इसके अलावा ये फोन की चमक को भी नई जैसी रखने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें-

TECH EXPLAINED: Wi-FI Calling क्या होती है और कैसे करती है काम? जानिए इसे यूज करने के फायदे