ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) के बढ़ते मामलों के बीच हमें काफी सावधान रहने की जरूरत है. कमजोर पासवर्ड (Weak Password) का इस्तेमाल करना भी हमें भारी पड़ सकता है. बहुत से लोग हैं जो स्ट्रांग पासवर्ड याद न रख पाने की वजह से साधारण सा पासवर्ड सेट कर लेते हैं. इसके चलते हैकर्स के लिए आपके गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट समेत अन्य चीजों के पासवर्ड को हैक करना बेहद आसान हो जाता है. 

आज हम आपको सबसे कमजोर 10 पासवर्ड की लिस्ट (10 Weakest password) बता रहे हैं. ये ऐसे पासवर्ड हैं जिनका इस्तेमाल बड़ी संख्या में यूजर्स करते हैं, हालांकि इन्हें हैक करना भी बेहद आसान है. इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरह अपने अकाउंट के लिए एक अच्छा पासवर्ड (How to make strong password) बना सकते हैं.

गलती से भी मत रख लेना यह 10 पासवर्ड12345678912345678india1231234567890qwertyabcd1234Iloveyoupasswordpassword123987654321

इस तरह बनाएं स्ट्रांग और यूनिक पासवर्ड

1. हमेशा पासवर्ड में कैरेक्टर्स, नंबर्स और सिंबल्स का इस्तेमाल करें, ताकि इसे अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाए.

2. कोशिश करें कि आपका पासवर्ड 8 से 12 करैक्टर लंबा हो. यह जितना लंबा होगा, उतना ही हैक करना मुश्किल होगा.

3. अब अधिकतर अकाउंट के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन का फीचर मिलने लगा है, इसे हमेशा ऑन करके रखें.

4. अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें.

5. अगर आपको पासवर्ड याद नहीं रहते तो इसे किसी ऐसी जगह लिख कर रखें जो सुरक्षित हो. अपने पासवर्ड को किसी के साथ भी साझा ना करें.

यह भी पढ़ें: फ्रेंड हो या गर्लफ्रेंड, Google Maps पर ऐसे ट्रैक करें Live Location, आसान है तरीका

यह भी पढ़ें: डबल हो जाएगी इंटरनेट स्पीड, बस फोन में ऐसे इस्तेमाल करें SIM कार्ड, जानें आसान ट्रिक