HP Laptop: HP ने हाल ही में अपने दो नए लैपटॉप भारत में लॉन्च किए थे, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी से लैस थे. अब डेल ने भी पहली बार एआई फीचर्स वाले लैपटॉप को इंडिया में लॉन्च किया है. डेल ने भारत में कुल 4 नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Dell XPS 14 (9440), XPS 16 (9640), Alienware M16 R2 और Inspiron 14 Plus (7440) का नाम शामिल हैं. आइए हम आपको इन लैपटॉप की कीमत, एआई फीचर्स और अन्य तमाम स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.


नए लैपटॉप्स की कीमत


डेल के नए लैपटॉप्स की कीमत 1,99,990 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में यूज़र्स को Dell XPS 14 (9440) मिलेगा. वहीं, Dell XPS 16 (9640) की कीमत 2,99,990 रुपये से शुरू होती है. कंपनी इन दोनों मॉडल्स को 25 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. डेल द्वारा इंडिया में लॉन्च किए गए तीसरे लैपटॉप का नाम Alienware m16 R2 है, जिसकी कीमत 1,49,999 रुपये से शुरू होती है और इसे 9 अप्रैल से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. डेल के चौथे नए लैपटॉप का नाम Inspiron 14 Plus (7440) है, जिसकी कीमत 1,05,999 रुपये है. इस लैपटॉप की लॉन्च होते ही शुरू हो चुकी है.


Dell XPS 14 और 16 लैपटॉप के फीचर्स


Dell XPS 14 में 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है और Dell XPS 16 में 16 इंच की स्क्रीन मिलती है. ये दोनों लैपटॉप OLED InfinityEdge डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस लैपटॉप में प्रोसेसर के लिए इंटेल का Intel Core Ultra 9 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो अपने साथ ग्राफिक्स के लिए NVIDIA GeForce RTX 4060 ग्राफिक्स कार्ड भी लेकर आता है. इन दोनों लैपटॉप में एआई फीचर्स दिए गए हैं. इन लैपटॉप में मौजूद एआई फीचर्स की मदद से आप किसी काम को करते वक्त किसी सवाल का जवाब तुरंत ढूंढना, या रोज करने वाले कामों की लिस्ट तैयार करना जैसे कई कास कर सकते हैं. इन दोनों लैपटॉप्स में वीडियो कॉलिंग के लिए एक वेबकैम भी दिया गया है, जो FHD 1080p सपोर्ट के साथ आता है.


Dell Alienware M16 R2 लैपटॉप के फीचर्स


इस लैपटॉप में 16 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर के लिए इसमें भी इंटेल के Core Ultra 9 185H चिप का इस्तेमाल किया गया है. इस लैपटॉप में ग्राफिक्स वाली चीजों को हैंडल करने के लिए NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. इस लैपटॉप में भी वीडियो कॉलिंग के लिए एक वेबकैम भी दिया गया है, जो FHD 1080p सपोर्ट के साथ आता है.


Dell Inspiron 14 Plus के फीचर्स


इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.2K रेजॉल्यूशन वाला एक डिस्प्ले दिया गया है. यह लैपटॉप भी इंटेल के इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ आता है. इस लैपटॉप में भी कंपनी ने एआई फीचर्स दिए हैं. कंपनी के मुताबिक इस लैपटॉप ने कई 15 MIL-STD-810H टेस्ट पास किए हैं. इसका मतलब है कि यह लैपटॉप ज्यादा और कम दोनों तरीकों के तापमान में आसानी से काम कर सकता है.


यह भी पढ़ें:


WhatsApp Fraud: इन 3 मैसेज पर भूलकर भी न करें क्लिक, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान