Air Purifier: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तरबद से बदतर होते जा रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स कई जगह 500 को पार कर गया है. बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार आर्टिफिशियल बारिश करवाने की सोच रही है. इस आर्टिफिशियल बारिश में लगभग 13 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. बारिश की वजह से दिल्ली की हवा थोड़ा बेहतर होने की उम्मीद है. फिलहाल सरकार ने कई तरह के रेस्ट्रिक्शन्स प्रदूषण को कम करने के लिए लगाए हैं.


यहां हो रही सबसे ज्यादा खरीदारी 


बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर के लोग एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं. दरअसल, एयर प्यूरीफायर हवा को फिल्टर करने का काम करता है और इसमें मौजूद पोल्यूटेंट्स को खत्म कर आपको साफ हवा प्रदान करते है. बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली में एयर प्यूरीफायर की डिमांड में तेजी है और सेल्स बड़ी है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि साउथ दिल्ली में एयर प्यूरीफायर की डिमांड काफी बड़ी है और सेल्स में रिकॉर्ड ग्रोथ देखी गई है. इसकी वजह साउथ दिल्ली के लोगों की हाई परचेसिंग पावर और अवेयरनेस बताई गई है.


दरियागंज ट्रेडर्स के मालिक मनीष शेठ ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते एयर प्यूरीफायर की डिमांड में तेजी से बड़ी है. पहले जो एयर प्यूरीफायर 15 से 20,000 रुपए के बीच आते थे, उन्हें अब 7 से 8,000 रुपये के बीच में बेचा जा रहा है ताकि हर कोई इन्हें खरीद पाए. जंगपुरा में एटमो प्योर के सेल्स एक्जीक्यूटिव मोहित सिंह ने बताया कि बाजार में 7,000 रुपये से लेकर 60,000 रुपये तक के एयर प्यूरीफायर मौजूद है जो टेक्नोलॉजी और फिल्टर के आधार पर अलग-अलग हैं.


कितने कारगर हैं एयर प्यूरीफायर?


दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निवारक स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ. सोनिया रावत ने News18 को बताया कि एयर प्यूरीफायर की वास्तविक प्रभावशीलता का निर्धारण करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एयर प्यूरीफायर की सफाई क्षमता उसकी गुणवत्ता और टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है. डॉ. सोनिया रावत ने कहा कि एयर प्यूरीफायर छोटी जगहों पर प्रदूषण को 50% तक कम कर सकता है. अंततः, इसके फिल्टर की गुणवत्ता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. बाज़ार में मौजूद कई मॉडलों में मल्टी-लेयर फिल्टर होते हैं जो हवा में मौजूद कणों और अशुद्धियों को दूर करने में उत्कृष्ट होते हैं.


यह भी पढ़ें:


खुशखबरी! भारत में Jio और Oneweb जल्द आपको देगी सैटेलाइट इंटरनेट, कब से मिलने लगेगा कनेक्शन?