Best Air Purifier: दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है. आज कई जगह AQI 300 को पार कर गया है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शनिवार को दिल्ली में पार्किंग फीस को बढ़ाने के लिए कहा है ताकि लोग प्राइवेट गाड़ी के बजाय सीएनजी, इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो से ट्रेवल करें. पॉल्यूशन से बचने और अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए आपको आज ही एक बढ़िया एयर प्यूरीफायर खरीदने पर विचार करना चाहिए. बाजार में 2,000 रुपये से लेकर 10 से 15,000 तक के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं. आप कोई सा भी एक ले सकते हैं. 


इस लेख में हम आपको 3 बढ़िया एयर प्यूरीफायर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर अमेजन में चल रही फेस्टिवल सेल में 40% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई सा भी एक ले सकते हैं.


Philips Ac1215/20 Air Purifier: इस एयर प्यूरीफायर को आप अमेजन से 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके साथ बैंक ऑफर्स का भी लाभ दिया जा रहा है. इसमें Hepa का फ़िल्टर लगा है जो एक नार्मल रूम को महज 12 मिनट में प्यूरीफाई कर देता है. ये लाइट से ऑपरेट होता है और इसे आप टच के माध्यम से कन्ट्रोल कर सकते हैं. ये एयर प्यूरीफायर एक सेकंड के भीतर 1000 से ज्यादा बार हवा को स्कैन करता है और उसमें मौजूद गंदगी को फ़िल्टर कर आपको प्योर हवा प्रदान करता है.


MI Xiaomi Smart Air Purifier 4 Lite: कंपनी दावा करती है कि ये एयर प्यूरीफायर 99.97% एयर पोल्यूटेंट को खत्म कर देता है. इसकी कीमत 8,999 रुपये है. इसमें आपको 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी चुनिंदा बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है. इस एयर प्यूरीफायर में आपको ट्रिपल लेयर प्यूरिफिकेशन मिलता है और इसे आप App की मदद से भी ऑपरेट कर सकते हैं.


Coway Professional Air Purifier: इस एयर प्यूरीफायर की कीमत 12,900 रुपये है. इसमें आपको 7 साल की वारंटी मिलती है. इस एयर प्यूरीफायर का फ़िल्टर 8500 घंटे तक हवा को शुद्ध बना सकता है. इसे आप बैडरूम या ड्राइंग रूम कहीं भी लगा सकते हैं.  


यह भी पढ़ें:


फोन पर लेफ्ट स्वाइप करते ही दिखेगा शहर का AQI, सिर्फ ऑन करनी है ये सेटिंग