Dating Apps: कोरोना काल के दौरान जब बाजार और ऑफिस बंद थे तो लोगों ने घर पर अपना ज्यादातर समय बिताया. इस दौरान लोग ऑनलाइन की दुनिया में ज्यादा एक्टिव हो गए, क्योंकि खाली समय में लोग मोबाइल से जुड़ी सोशल एक्टिविटी और एंटरटेनमेंट में व्यस्त रहे. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस समय में लोगों ने डेटिंग ऐप का जमकर उपयोग किया. खास बात यह है कि ज्यादातर यूजर्स छोटे शहरों से जुड़े हुए हैं. इससे पहले ऑनलाइन डेटिंग का कॉन्सेप्ट मेट्रो वाले शहरों तक ही सीमित था.


लाइवमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, छोटे शहरों के युवा अब प्यार और साथ पाने के लिए डेटिंग ऐप पर भरोसा दिखा रहे हैं. आज के समय में ज्यादा लोग पर्सनल डेटिंग पर वीडियो कॉल करना पसंद कर रहे हैं. आइए इस बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


छोटे शहरों के यूजर्स की तेजी से बढ़ी संख्या


रिपोर्ट में डेटिंग ऐप कंपनियों के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि ऐप में महानगरों से बाहर के यूजर्स की हिस्सेदारी अब 70 फीसदी तक पहुंच चुकी है. अहमदाबाद, सूरत, लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़ और पटना में डेटिंग ऐप्स के यूजर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इन डेटिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स में महिलाओं की संख्या सबसे ज़्यादा है.


डेटिंग ऐप्स से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि करीब 72 फीसदी यूजर्स का मानना ​​है कि बिना किसी से मिले ऑनलाइन प्यार पाना मुमकिन है. भारतीयों को कोविड महामारी के बाद ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म अधिक भरोसेमंद लगने लगे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इसके लिए यूजर्स भुगतान करने को भी तैयार हैं.


ये ऐप्स हैं भारत में लोकप्रिय


वैसे तो भारत में डेटिंग ऐप्स की भरमार है, लेकिन इनमे से लगभग आधे दर्जन डेटिंग ऐप्स पर प्यार की रफ्तार तेज है. इनमें सबसे पहला नाम है टिंडर (Tinder). शुरुआत में टिंडर (Tinder) ज्यादा लोकप्रिय नहीं हुआ क्योंकि इसमें हाई-प्रोफाइल लोगों की हिस्सेदारी ज्यादा थी, लेकिन अब टिंडर पर भारतीय यूजरों की भरमार है. इसी तरह बंबल (bumble) और ट्रूली मैडली (truly madly) डेटिंग ऐप्स भारत में सबसे लोकप्रिय डेटिंग ऐप्स में शामिल हैं. इसके अलावा facebook ने भी डेटिंग के लिए अलग से सुविधा शुरू की है. HiHi, Happn, Dil-Mil, aisle, Match.com, OkCupid, Hinge, Badoo, Flip, Coffee Meets Bagel जैसे डेटिंग ऐप पर भी युवा दिल खोलकर आशिकी कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-  एलन मस्क ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, अब ब्लू टिक के लिए हर महीने देना होगा चार्ज