Croma Republic Day Sale: क्रोमा ने रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है. ये सेल 19 जनवरी से शुरू हो गई है जो 29 जनवरी तक चलेगी. सेल के तहत ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बल्कि होम अप्लायंसेज, एक्सेसरीज और भी बहुत कुछ, सभी पर आप 50% तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आपको बैंक ऑफर का भी लाभ अलग-अलग आइटम पर दिया जा रहा है.

स्कूली बच्चों और टीचर्स के लिए खास ऑफर

रिपब्लिक डे सेल के तहत स्कूली बच्चों और टीचर्स को लैपटॉप पर फ्लैट 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. क्रोमा से आप कोर i3 लैपटॉप को 33,990 रुपये और गेमिंग लैपटॉप को 54,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. वही सैमसंग के NEO QLED टीवी को आप 1,990 की EMI, 4K एलईडी टीवी को 990 रुपये की ईएमआई और LG OLED TV को 2,999 रुपये की EMI पर सेल के तहत घर ला सकते हैं. यानि जिन लोगों के पास ज्यादा पैसे नहीं है वो इस सेल का भरपूर फायदा उठा सकते हैं.

सस्ते में मिल रहे AC

सेल के दौरान आप फोर इन वन इनवर्टर स्प्लिट एसी को 2,999 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप क्रोमा का 307 लीटर इनवर्टर frost-free रेफ्रिजरेटर को 22,990 रुपये पर अपना बना सकते हैं. स्वच्छ पानी पीना चाहते हैं तो आप एक्वागार्ड आरो प्लस यूवी वॉटर प्यूरीफायर को 14,990 रूपये में और वॉशिंग मशीन को 19,900 में सेल के तहत अपना बना सकते हैं. कुल मिलाकर ग्राहकों की मौज होने वाली है क्योकि अलग-अलग इलेट्रॉनिक गैजेट्स और अप्लायंसेज पर उन्हें जबरदस्त डिस्काउंट सेल के तहत मिल रहा है. सभी आइटम्स पर आपको बैंक ऑफर और इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. सेल से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप Chroma की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

सस्ते में खरीदें ये स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A03Samsung Galaxy A32Oppo A78 5Grealme C11 2021Nokia C21 Plus Tecno Pop 5 Pro

यहां भी चली है तगड़ी सेल

क्रोमा के अलावा विजय सेल्स ने भी 'मेगा रिपब्लिक डे' सेल की घोषणा कर दी थी. ये सेल 22 जनवरी से शुरू हो गई है. सेल के तहत आप अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं. विशेषकर स्मार्टफोन, लैपटॉप और ईयरबड्स पर अच्छी डील दी जा रही है.

ये खबर वेबसाइट आधारित है. ऑफर में बदलाव समय के साथ संभव है. सटीक जानकरी के लिए आप क्रोमा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  

यह भी पढ़ें:

फटाफट और सरल जवाब के लिए अब देनी होगी मोटी रकम, पेड सर्विस में बदला ChatGPT, कीमत चौंकाने वाली