डिजिटल इकॉनमी में क्रेडिट कार्ड एक साथ कई फायदे देते हैं. शॉपिंग और दूसरे खर्चों के लिए बड़ी संख्या में लोग इनका इस्तेमाल करते हैं और इसलिए स्कैमर्स की भी इन पर निगाह रहती है. स्कैमर्स कई तरीकों से आपके क्रेडिट कार्ड से पैसा उड़ा सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है. आइए जानते हैं कि किन तरीकों से फ्रॉड हो सकता है और क्रेडिट कार्ड स्कैम से कैसे बचा जाए.

Continues below advertisement

इन तरीकों से हो सकता है फ्रॉड

Skimming- स्कैमर्स कई बार एटीएम या पेट्रोल पंप जैसी जगहों पर कार्ड रीडर या कोई दूसार डिवाइस लगा देते हैं. यहां जैसे ही आप पेमेंट के लिए कार्ड यूज करेंगे, इसकी डिटेल स्कैमर्स के पास चली जाएगी.फिशिंग- ऐसे स्कैम में स्कैमर्स बैंक या सरकारी अधिकारी बनकर ईमेल या मैसेज भेजते हैं. वो बातों में उलझाकर या किसी सर्विस के बहाने आपके कार्ड की जानकारी चुराना चाहते हैं.डाटा लीक- कई बार हैकर्स बड़ी कंपनियों का डाटा चुरा लेते हैं. इसमें बड़ी संख्या में लोगों के कार्ड की जानकारी गलत हाथों में पहुंच सकती है.CNP फ्रॉड- यह तब होता है, जब हैकर्स कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट समेत जरूरी जानकारी चुरा लेते हैं. वे इस जानकारी की मदद से कार्ड के बिना भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

Continues below advertisement

ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?

लॉग-इन डिटेल्स सुरक्षित रखें- अपनी लॉग-इन डिटेल्स जैसे क्रेडिट कार्ड के पिन नंबर और कार्ड नंबर आदि कभी भी किसी से शेयर न करें. अगर कोई आपसे बैंक अधिकारी बनकर ऐसी डिटेल्स मांगे तो सावधान रहें.अनजान लिंक पर क्लिक न करें- अगर आपके किसी अनजान व्यक्ति या सोर्स से पेमेंट के लिए कोई लिंक या मैसेज आया है तो सावधान हो जाएं. ऐसी रिक्वेस्ट पर कभी भी पेमेंट न करें.अलग-अलग कार्ड्स इस्तेमाल करें- वेबसाइट, फोन और बिजली आदि के बिल के लिए ऑटोपे सब्सक्रिप्शन और शॉपिंग आदि के लिए अलग-अलग कार्ड्स का इस्तेमाल आपको परेशानी से बचा सकता है. पब्लिक वाई-फाई पर पेमेंट न करें- कैफे और एयरपोर्ट्स आदि पर पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने से बचे. अगर आपको ऐसा करना पड रहा है तो VPN का इस्तेमाल जरूर करें.

ये भी पढ़ें-

भूत जैसा दिखने वाला यह रोबोट 'पीता' है पानी, इंसानों की तरह कर सकता है कई काम