डिजिटल न्यूज़ पब्लिशर्स एसोसिएशन (DNPA) ने e4m-DNPA डिजिटल इंपैक्ट अवार्ड की घोषणा कर दी है. इसमें भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविन ऐप को e4m-DNPA डिजिटल इंपैक्ट अवार्ड से नवाजा गया है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की हिम्मत प्लस एप को भी डिजिटल इंपैक्ट अवार्ड दिया गया है. 20 जनवरी को दिल्ली में e4m-DNPA डिजिटल कॉन्क्लेव और डिजिटल इंपैक्ट्स अवार्ड दिए जाएंगे.


अवार्ड पाने वालों की लिस्ट में यह नाम भी शामिल


अवार्ड पाने वालों की लिस्ट में कंज्यूमर अफेयर्स फूड एंड पब्लिक डिसटीब्यूशन मिनिस्ट्री वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही वित्तीय सेवा विभाग के प्रधान मंत्री जन धन योजना, वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के जीएसटी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के CAMPA APP को भी इस अवार्ड से नवाजा जाएगा. वहीं इस लिस्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के EGov पोर्टल और डीजी लॉकर को भी शामिल किया गया है. इसके साथ एनसीईआरटी के दीक्षा प्लेटफार्म और महिला विकास मंत्रालय के पोषण ट्रैकर एप को भी इसमें शामिल किया गया है.


क्या है यह डीएनपीए अवार्ड


डीएनपीए भारतीय मीडिया बिजनेस की डिजिटल विंग्स का एक अंब्रेला ऑर्गेनाइजेशन है, जिसमें एबीपी नेटवर्क, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, इंडियन एक्सप्रेस, मलयालम मनोरमा, ईटीवी, इंडिया टुडे ग्रुप, टाइम्सग्रुप, अमर उजाला, हिंदुस्तान टाइम्स, ज़ी न्यूज़, लोकमत, एनडीटीवी, न्यू इंडियन एक्सप्रेस, मातृभूमि, हिंदू और नेटवर्क18 जैसे टॉप के 17 मीडिया पब्लिशर शामिल हैं.


किसको किस लिए मिला अवार्ड


आपको बता दें डीएनपीए का यह अवार्ड 8 श्रेणियों में दिया गया है. इसमें मानव संसाधन विकास और शिक्षा के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करने के लिए DIKSHA को चुना गया है. DIKSHA नॉलेज शेयरिंग के लिए एक डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर है. वहीं CoWIN एप को हेल्थ के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करने के लिए चुना गया है. आपको पता ही होगा कोविन एप कोरोना के समय भारत में टीकाकरण अभियान के लिए एक वरदान साबित हुआ. वित्तीय सुधारों के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वोत्तम इस्तेमाल करने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना को अवार्ड मिला. स्थिरता और पर्यावरण संरक्षण के लिए डिजिटल मीडिया का सबसे बेहतर इस्तेमाल करने के लिए CAMPA- (ई-ग्रीन वॉच पोर्टल) को अवार्ड मिला.ई-गवर्नेंस पोर्टल को व्यापार में आसानी को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल मीडिया का सबसे बेहतर इस्तेमाल करने के लिए चुना गया. आपको बता दें यह भारत का राष्ट्रीय पोर्टल है, जो सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक रूप से दी जाने वाली जानकारी और सेवाओं के लिए सिंगल विंडो माना जाता है. वहीं गवर्नेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स के लिए डिजिटल मीडिया का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए GST पोर्टल- गुड्स एंड सर्विस टैक्स को डीएनपीए अवार्ड से नवाजा गया. जबकि गवर्नेंस और एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स के लिए डिजिटल मीडिया का  सर्वश्रेष्ठ उपयोग करने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) योजना को चुना गया. महिला एवं बाल कल्याण सुधारों के लिए डिजिटल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल पोशन ट्रैकर ऐप ने किया. इसलिए इसे भी डीएनपीए अवार्ड से नवाजा गया है.


ये भी पढ़ें: क्या इस ऐप से आपने भी लिया है लोन... हो जाएं सावधान! साइबर दोस्त ने जारी की चेतावनी