नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. इसके के लिए आरोग्य सेतू एप की भी मदद ली जा रही है. प्ले स्टोर से एक को डाउन लोड किया जा सकता है, जिसके बाद ये एक सामान्य प्रकिया को पूरी करने के बाद इसकी सेवा ले सकते हैं. पीएम मोदी भी कई बार आरोग्य सेतु ऐप को इंस्टॉल करने के लिए कह चुके हैं. तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आरोग्य सेतु ऐप क्या है, और कैसे काम करता है ?

दरअसल आरोग्य सेतु एप कोरोनावायरस से लड़ने में बड़ा कारगर हथियार साबित हो रहा है, जब आप इस ऐप को इंसटाल कर लेंगे तो,

यह एप्प आपसे कुछ सवाल पूछता है, जैसे....

1. कि क्या आपको खांसी है ? 2. क्या आपको बुखार है ? 3. क्या आपको सांस लेने में परेशानी है ?

निश्चित है अगर आप पूरी तरह स्वस्थ है तो आप लिखेंगे नहीं है. इसके बाद आप ग्रीन जोन में दिखते होंगे, अब आपको लगता होगा इस एप्प में कुछ है ही नहीं, पूरी तरह बकवास एप है. लेकिन इस आपका असली काम अब शुरू होता है.

यह एप्प ब्लू टूथ और लोकेशन को ऑन रखने को कहता है. आप दोनों को हमेशा ऑन रखिये. जब भी आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं. यह एप्प ब्लू टूथ से आस पास के मोबाइल से संदेश लेता देता रहता है.

जब आप किसी के पास खड़े हैं तो आप भी ग्रीन जोन के हैं.पास खड़ा व्यक्ति भी ग्रीन जोन वाला नार्मल व्यक्ति ही है तो आप सुरक्षित हैं, इसका मतलब है कि आपके आस पास कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति या मरीज़ नहीं है. पर अगर वह व्यक्ति आज से 10 दिनों बाद किसी कारण से कोरोना पॉजिटिव हो जाएगा तो यह एप्प आपको तुरंत अलर्ट कर देगा. और आपको उस व्यक्ति के बारे में ग्रीन कलर बदल कर ऑरेंज या पीला सिग्नल देने लगेगा.

यह आपको बताएगा कि आप दूध लेने आज से 10 दिन पहले जिस डेयरी पर गए थे.वहां जो व्यक्ति आपके आसपास था वो अब कोरोना पॉजिटिव है. यानी 10 दिन पहले उसे छिपा हुआ संक्रमण था जो अब साफ साफ दिखने लगा है.

अब आप तुरंत अपनी जांच कराइए, साथ ही यह एप्प उन सभी व्यक्तियों को सूचना दे देगा, सबकी लोकेशन ऑन रहने से उनकी मूवमेंट भी पता चलेगी, और कोरोना से लड़ना आसान होगा.

ठीक इसी तरह जब आप किसी भी अपरिचित व्यक्ति के सम्पर्क में आयेंगे और उसके पास भी आरोग्य सेतु ऐप होगा, और वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ तो ये एप आपको किसी भी ऑरेंज जोन के व्यक्ति के पास जाते ही अलर्ट करने के लिए घंटी बजाने लगेगा साथ ही आपको मेसेज देकर भी अलर्ट करेगा. यह आपको हॉट स्पॉट की सूचना अलार्म से दे देगा ताकि आप रास्ता बदल लें. उम्मीद है अब आपको समझ में आ गया होगा कि आरोग्य सेतु एप क्या है? कितने काम का है यह ऐप ? आपको ये ऐप कैसे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचाएगा यह आपको कैसे कोरोनावायरस के संक्रमण वाले हॉट स्पॉट में जाने से बचाएगा.

Coronavirus: दिल्ली सरकार का सैनिटाइज़ेशन अभियान शुरू, जापानी मशीनों से सैनिटाइज़ किए जाएंगे रेड-ऑरेंज जोन के इलाके कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार है CRPF,दिल्ली स्थित सेंटर में रोज बन रहे हैं 40 हजार मास्क और PPE सूट