Cyber Crime: देश में साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, हालांकि इन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहा हैं. लेकिन इन घटनाओं के बढ़ने का एक मुख्य कारण कहीं न कहीं यूजर्स की की ओर से की गई गलतियां हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में लाखों की संख्या में यूजर्स बेहद ही कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिन्हें क्रैक करना हैकर्स के लिए काफी आसान है और वह आपके डाटा सहित अन्य पर्सनल जानकारी भी चोरी कर रहे हैं.
इन घटनाओं के बीच नॉर्डपास ने 2022 में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे आम पासवर्ड की लिस्ट साझा की है, जिससे पता चलता है कि देश में करीब 3.5 लाख लोग साइन अप करने के लिए पासवर्ड के रूप में "पासवर्ड" का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार 75,000 से अधिक भारतीय "बिगबास्केट" को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष के टॉप 10 सबसे कॉमन पासवर्ड बेहद आम हैं.
ये हैं 10 कॉमन पासवर्ड की लिस्ट
123456bigbasketpassword12345678123456789pass@1231234567890anmol123abcd1234googledummy
रिपोर्ट के अनुसार यह पासवर्ड हजारों यूजर्स इस्तेमाल करते हैं. रिसर्च केवल भारत ही नहीं बल्कि लगभग 30 देशों में किया गया था. रिपोर्ट में दावा किया गया कि पूरी दुनिया में गेस्ट, वीआईपी, 123456 और अन्य जैसे पासवर्ड का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि "हर साल शोधकर्ता एक ही पैटर्न देखते हैं.
कैसे रखें अपने अकाउंट को सुरक्षित
- यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे अलग-अलग अक्षरों, संकेतों और संख्याओं के साथ जटिल और लंबे पासवर्ड का उपयोग करें. उदाहरण के लिए, कोई “@s1Q0#+Ga@os” का उपयोग किया जा सकता है. इस तरह के पासवर्ड लगाने से आप डाटा चोरी की घटना से बच सकते है.
- यूजर्स अपने हर अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें. एक ही तरह का पासवर्ड इस्तेमाल करने से हैकर के लिए आपका पासवर्ड क्रैक बेहद आसान हो जाता है.
- ड्यूल वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करें.
- अपने पासवर्ड को अधिकतम तीन महीने बाद बदलें. इसके अलावा यूजर्स हर महीने पासवर्ड बदलेंगे तो वह इस तरह की घटनाओं से काफी सुरक्षित रह सकेंगे.
यह भी पढ़ें-
Twitter: एलन मस्क ने बताई ट्विटर की बड़ी कमी, कहा- इंडिया में करता है बहुत स्लो काम