चीन में एक स्कूली छात्र ने कमाल करते हुए घर पर ही फोल्डेबल स्मार्टफोन बना दिया है. उनका यह कारनामा सुनकर लोग हैरान रह गए हैं और सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है. हुबेई के यिचांग में यिलिंग हाई स्कूल में पढ़ने वाले Lan Bowen ने 3D प्रिंटर की मदद से यह फोन तैयार किया है. उन्होंने बताया कि बाजार में कई अंदर की तरफ फोल्ड होने वाले वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल मॉडल मौजूद हैं, लेकिन ऐसा कोई वर्टिकल फोल्डेबल फोन मौजूद नहीं है, जिसे फोल्ड करने के बाद उसकी स्क्रीन बाहर की तरफ दिखे. इससे उन्हें अपना नया वर्टिकल फोल्डेबल फोन बनाने का आइडिया आया.

3D प्रिंटर से तैयार किया फ्रेम

Bowen के चीनी सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए थे. उनका पहला वीडियो 16 फरवरी को सामने आया. इसमें उन्हें 16mm थिकनेस वाला फोल्डेबल फोन बनाते हुए दिखाया गया था. उन्होंने करीब 24,000 रुपये की कीमत में खरीदे 3D प्रिंटर का यूज करते हुए इसका फ्रेम तैयार किया था. इसके बाकी कंपोनेट उन्होंने परिवार के पुराने फोन्स से निकाले और कुछ मैटेरियल ऑनलाइन ऑर्डर किया था. उन्होंने बताया कि फोन बनाते समय उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती टचस्क्रीन को फंक्शनल बनाना था.

डिजाइन में किए गए कई बदलाव

Bowen ने कहा कि फोन के अनफोल्ड होने पर टचस्क्रीन काम नहीं कर रही थी. इस पर उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि उन्हें कई बार फोन का डिजाइन चेंज करना पड़ा. इसे फंक्शनल बनाने के लिए इस पर खूब टेस्ट किए गए. टचस्क्रीन को फंक्शनल बनाने से पहले उन्होंने टेस्टिंग के दौरान कई स्क्रीन को खराब कर दिया था. Bowen ने आगे बताया कि उनका मॉडल अभी तक बिल्कुल शुरुआती स्टेज में है और इसमें अभी कई कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना बाकी है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि यह एक सामान्य मोबाइल फोन वाले सारे फंक्शन को सपोर्ट कर रहा है.

Vivo भी हुई दीवानी

Bowen के इस काम की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. चीनी सोशल मीडिया पर लोग उनके इस हुनर को देखकर हैरान है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo भी उनसे इम्प्रैस हुए बिना नहीं रह सकी. कंपनी ने उनके एक वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा यह शानदार काम है. कंपनी को आपसे ऐसे ही और शानदार काम की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें

Apple ने नए Mac Studios को किया लॉन्च, M4 Max और M3 Ultra चिपसेट से है लैस, मिलेगी कमाल की परफॉर्मेंस