Chinese Loan Fraud Apps: आज के समय में मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps) के माध्यम से पैसे का लेनदेन करना बेहद आसान हो गया है. बड़े से लेकर छोटे तक सभी पेमेंट लोग चंद सेकंड में मोबाइल के जरिए कर लेते हैं. अब इस मोबाइल क्रांति के साथ ही पिछले कुछ सालों में मोबाइल ऐप के माध्यम से फोन पर लोन देने वाले ऐप भी ऐक्टिव हो चुके हैं. आजकल फोन पर चंद सेकंड में लोन लीजिए के विज्ञापन नजर आ रहे हैं. गूगल के प्लेस्टोर पर इंस्टैंट लोन देने वाले सैकड़ों मोबाइल ऐप्स मौजूद हैं. आज हम इन्ही ऐप्स पर बात करने जा रहे हैं.


मिनटों में लोन देने वाले ऐप्स की सच्चाई


कुछ मिनटों में हज़ारों रुपये का लोन देने का दावा करने वाले ये मोबाइल ऐप्स चीन के द्वारा चलाया जा रहा एक एजेंडा और साजिश है. इन ऐप पर तुरंत लोन देने का झूठा दावा किया जाता है. बिना किसी कागज के लोन देने का वादा करने वाले ये ऐप चीन के लिए काम करते हैं.


दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा


दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये इंस्टैंट लोन देने वाले ऐप असल में यूजर्स का डेटा चीन मौजूद सर्वर्स को भेजने का काम करते थे. फिर इन लोन के लिए एप्लीकेशन दर्ज करने वाले लोगों के नम्बर को भारतीय ठगों को दे दिया जाता है, जिससे उन लोगों को अलग-अलग तरह से लूटने की योजनाएं बनाई जाती थी. लोन के केवाईसी करते समय पीड़ितों से उनकी कांटेक्ट लिस्ट, चैट्स, इमेज समेत अन्य महत्वपूर्ण डाटा का एक्सेस ले किया जाता है. इसकी अनुमति दिए बगैर केवाईसी के लिए मना कर दिया जाता है. इसके अलावा, जरूरी डाटा लेने के बाद उसे चाइना भेज दिया जाता था. हम आपको नीचे कुछ ऐप्स के नाम बता रहे हैं. अगर ये ऐप्स आपके फोन में हैं तो इन्हे तुरंत डिलीट कर दें.


ये हैं वो खतरनाक चाइनीज़ ऐप



  • Cash Port

  • RupeeWay

  • LoanCube

  • WowRupee

  • HDB loan app

  • Cash tree app

  • RAw loan app

  • Under process

  • Minute cash app

  • Cash light app

  • Cash fish app

  • HD credit app

  • Ruppes land app

  • Cash room app

  • Rupee loan app

  • Well Kredit app

  • SmartWallet

  • GiantWallet

  • HiRupee

  • SwiftRupee

  • Walletwi

  • Fishclub

  • Yeahcash

  • ImLoan

  • Growtree

  • MagicBalance

  • Yocash

  • FortuneTree

  • Supercoin

  • RedMagic

  • Raise cash app

  • PP money app

  • Rupees master app

  • Cash ray app 

  • Mobipocket app

  • Papa money app

  • Infinity cash app

  • Kredit mango app

  • Kredit marvel app

  • CB loan app

  • Cash advance app


Google Pixel 7 और 7 Pro का वीडियो आया सामने, लॉन्च से पहले देखें फोन का डिजाइन, जानें फीचर्स