Candy Crush: क्रिकेटर एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो फ्लाइट के अंदर का है जिसमें एक फ्लाइट अटेंडेंट एमएस धोनी को चॉकलेट ऑफर करती है. धोनी इसमें एक चॉकलेट पिक करते हैं और प्लेट वापस ले जाने को कहते हैं. जब ये पूरा वाकया हो रहा था तो एमएस धोनी का iPad भी वीडियो में दिखाई दे रहा था जिसमें वे गेम खेल रहे थे. जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ये गेम ट्रेंड करने लगा.


3 घंटे में लाखों लोगों ने डाउनलोड किया गेम 


दरअसल, फ्लाइट में एमएस धोनी Candy Crush गेम खेल रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद #CandyCrush ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि ये गेम Candy Crush नहीं है बल्कि Pet Rescue Saga है. वीडियो के वायरल होते ही तीन घंटे के भीतर 35 लाख से ज्यादा लोगों ने ये गेम डाउनलोड किया. इस बात की जानकारी गेम ऐप्लिकेशन ने खुद शेयर की. इतने कम समय में इतने लाख डाउनलोड्स के लिए गेम ऐप्लिकेशन ने एमएस धोनी का ट्विटर पर धन्यवाद भी किया.    




माही को पसंद हैं ये सब गेम्स


बता दें, एमएस धोनी न केवल क्रिकेट में अच्छे हैं बल्कि वे वीडियो गेम्स खेलना भी पसंद करते हैं. एमएस धोनी कॉल ऑफ ड्यूटी, फीफा और पबजी खेलना पसंद करते हैं. एक इंटरव्यू में भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा ने इस बात का खुलासा किया था कि हम सभी जहां भी जाते हैं, प्लेस्टेशन ले जाते हैं क्योकि माही भाई को गेम्स खेलना पसंद हैं और वे कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे ऑनलाइन/वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं.


यह भी पढ़ें:


Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स की जानकारी आई सामने, जल्द होने वाला है लॉन्च