Flipkart Big Billion Days सेल अपने अंतिम दौर में है. ऐसे में कस्टमर्स को चाहिए कि वे इस सेल का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएं. यहां TV, स्मार्टफोन्स, होम अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के अलावा कई तरह का जरूरी सामान डिस्काउंट पर मिल रहा है. साथ ही एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में नोकिया, रियलमी, सैमसंग समेत कई कंपनियां सस्ते दाम में स्मार्ट टीवी पेश कर रही हैं. इन टीवी की कीमत 20,000 से भी है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन नया टीवी घर लाना चाहते हैं तो आपके पास ये बढ़िया मौका है. आइए जानते हैं किस टीवी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.


Nokia 32 inch HD Ready TV
नोकिया के इस एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है. लेकिन Flipkart big billion sale में आपको ये महज 12 हजार 999 रुपये में मिल रहा है. इसमें 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दिया गया है. टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें दमदार साउंड के लिए 39 वॉट का स्पीकर आउटपुट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं. इसमें आपको नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब ऐप दिए गए हैं.


Mi 4A PRO 32-इंच HD ऐंड्रॉयड TV-
Flipkart Big Billion Days 2020 सेल में स्मार्ट TV पर एक से बढ़कर एक ऑफर मौजूद हैं. शाओमी का 32 इंच का स्मार्ट टीव फ्लिपकार्ट की सेल में 13,499 रुपये में मिल रहा है. इस टीवी में Google Assistant और Chromecast जैसे फीचर्स हैं. यह ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. टीवी में 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज और 2 स्टीरियो स्पीकर हैं. शाओमी के इस टीवी में Disney+Hotstar, Zee5, Netflix और Prime Video समेत अन्य कई ऐप्स का सपोर्ट मिलता है.


LG 32-inch HD Ready TV
LG के 32 इंच एचडी रेडी टीवी को फ्लिपकार्ट सेल में 20,000 रुपये से कम की कीमत पर खरीदा जा सकता है. टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो, डिज्नी+हॉस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स का सपॉर्ट मिलता है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 50 हर्ट्ज़ है. वैसे तो इस टीवी के दाम 21,990 रुपये हैं लेकिन सेल में आप इसे महज 13,049 रुपये में खरीद सकते हैं.


Realme 32-inch HD TV
हाल ही में Realme ने स्मार्ट टीवी मार्केट में कदम रखा है. रियलमी के 32 इंच एचडी रेडी और 43 इंच फुल एचडी टीवी ऐंड्रॉयड टीवी ओएस पर चलते हैं. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. साउंड आउटपुट 24 वाट और सभी पॉप्युलर OTT ऐप्स सपॉर्ट ये टीवी ऑफर करते हैं. रियलमी के 32 इंच वाले एचडी टीवी की कीमत 14,999 रुपये है लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 9,899 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.


Samsung 32-inch HD Ready TV
इनके अलावा सैमसंग भी इस सेल में अपने टीवी पेश कर रही है. कंपनी का 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट टीवी ये टीवी में स्क्रीन मिरर, कॉन्टेंट गाइड जैसे फीचर्स से लैस है. आप इसे फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. टीवी की वैसे तो कीमत 19,990 रुपये है लेकिन सेल में 13,049 रुपये में खरीदा जा सकता है.


ये भी पढ़ें


Amazon Great Indian Festival 2020, Flipkart Big Billion Days Sales: त्योहारी सीजन में बंपर ऑफर्स, यहां जानें बेस्ट डील्स

ऑनलाइन सेल में शॉपिंग में रहे सचेत! सस्ते के चक्कर में नकली सामान खरीदने से कैसे बचें?