3GB per day Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) अपने यूजर्स को अलग-अलग कीमत वाले कई प्लान ऑफर करती है. अगर आप भी ज्यादा डेटा और कॉलिंग वाले प्लान की तलाश में हैं तो बीएसएनएल के पास शानदार ऑफर है. कंपनी के पास 180 दिन और रोज 3GB डेटा वाला जो प्लान मौजूद है उसके आगे जियो और वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियां भी फेल हैं. 


BSNL 3GB Per day Plan
हम जिस बीएसएनएल प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 997 रुपये है. इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 180 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में रोज 3GB डेटा मिलता है. इस तरह 6 महीने में आपको 540GB डेटा मिल जाएगा. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 40 kbps रह जाएगी. प्लान में आपको अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS भेजने की सुविधा  मिलती है. इसके अलावा फ्री कॉलरट्यून्स और लोकधुन की मुफ्त मेम्बरशिप मिलती है. 


Reliance Jio 3GB Per day Plan
अगर हम तुलना करें तो रिलायंस जियो के पास ऐसी सुविधाओं वाला 1199 रुपये का प्लान मौजूद है. हालांकि इसमें सिर्फ 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. जियो प्लान में रोज 3GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है. एयरटेल के पास इस रेंज में कोई प्लान मौजूद नहीं है. 


Vodafone Idea 3GB Per day Plan
वोडाफोन-आइडिया के पास इस तरह का 901 रुपये का प्लान है. Vi के प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों की वैलिडिटी और रोज 3 जीबी डेटा दिया जाता है. इसमें 48 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. इस तरह कुल डेटा 258 जीबी बन जाता है. ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS के अलावा बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi Movies & TV VIP का एक्सेस दिया जाता है. खास बात है कि इसमें 1 साल के लिए Disney+ Hotstar का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. 


ये भी पढ़ें: 197 रुपए में 150 दिन की वैलिडिटी, इस कंपनी ने लॉन्च किया जबर्दस्त प्लान


ये भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: रोज डेटा और कॉलिंग वाले सबसे सस्ते प्लान, कीमत 149 रुपये से शुरू