नई दिल्ली: टेलीकॉम मार्केट में वापसी करने की कोशिशों में लगी बीएसएनएल ने नया रिचार्ज प्लान जारी किया है. बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान 997 रुपये का है और इसमें यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा मिलेगा. बीएसएनएल के सभी सर्कल में यह प्लान 10 नवंबर से उपलब्ध होगा.


बीएसएनएल ने 997 रुपये में लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान जारी किया है. इस प्लान की वैलिडटी 180 दिन है और इसमें यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा मिलेगा. बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग भी मिल रही है. इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान के बाद हर दिन 100 फ्री मैसेज भी सेंड कर पाएंगे.


iPhone से तस्वीर लेने वाले यूजर्स के पास है गोल्ड बार जीतने का मौका, करना होगा ये काम


वैसे तो प्लान में अनलिमटिड कॉलिंग का ऑफर दिया गया है. लेकिन दिल्ली और मुंबई सर्कल में 997 रुपये के प्लान में थोड़ा बदलाव है. दिल्ली सर्कल में यूजर्स हर दिन 250 मिनट बात कर सकते हैं. कॉलिंग की यह शर्त मुंबई सर्कल में भी लागू होती है. इस प्लान में यूजर्स को 2 महीने फ्री में कॉलर ट्यून लगवाने का विकल्प भी मिल रहा है.


शाओमी इसी साल लॉन्च कर सकती है K30 स्मार्टफोन, 5G सपोर्ट से होगा लैस


बीएसएनएल के इस प्लान का मुकाबला एयरटेल और वोडाफोन के रिचार्ज पैक से होगी. एयरटेल 998 रुपये में और वोडाफोन 999 रुपये में यह प्लान ऑफर कर रहे हैं. जियो में भी 999 रुपये में इसी तरह का ऑफर उपलब्ध है. हालांकि उन तीनों कंपनियों के प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 90 दिन ही है.