अब बाकी कामों के साथ-साथ रोबोट बम भी डिफ्यूज करेंगे. दरअसल, ब्रिटिश आर्मी और रॉयल नेवी की टीमें यूनाइटेड किंगडम, साइप्रस और जिब्राल्टर में ऐसे रोबोट तैनात कर रही है, जो बम डिफ्यूज कर सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में रोबोट का ऑपरेटर और आसपास के लोग पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे. इन्हें L3Harris T4 मल्टी-मिशन बॉम्ब डिस्पोजल रोबोट्स कहा जा रहा है. बताया जा रहा है कि बम डिफ्यूज करने के काम में ये दुनिया के सबसे सक्षम रोबोट हैं. 

Continues below advertisement

50 रोबोट होंगे तैनात

करीब 43 मिलियन डॉलर की लागत वाले इस प्रोग्राम के तहत कुल 50 रोबोट तैनात किए जाएंगे. ये मीडियम अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल्स (UGVs) एडवांस्ड कंट्रोल, हाई-डेफिनेशन कैमरा औरह हैप्टिक फीडबैक सिस्टम से लैस है. हेप्टिक फीडबैक सिस्टम के कारण ऑपरेटर एक तरीके से उन चीजों को फील कर सकेगा, जो रोबोट की आर्म्स के संपर्क में आएगी. इस वजह से इन्हें कंट्रोल और ऑपरेट करना आसान हो जाता है.

Continues below advertisement

सीढ़ियां चढ़ने में भी सक्षम 

ये T4s रोबोट सर्विस में पहले से तैनात T7 की तुलना में काफी छोटे हैं. नए रोबोट का वजन करीब 100 किलो है और इन्हें इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये तंग इलाकों में भी काम कर और सीढ़ियां चढ़ सकते हैं. साइज में छोटे होने के कारण इन्हें एक से दूसरी जगह ले जाना आसान है. नए रोबोट की अन्य खूबियों की बात करें तो ये सात घंटे तक लगातार काम कर सकते हैं. इनकी स्पीड 8 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा है. इनके प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेस का कोई असर नहीं होता और ये माइनस 20 डिग्री से लेकर 60 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान आसानी से झेल लेते हैं. अधिकारियों का कहना है कि नए रोबोट में T7 वाली सारी खूबियां हैं और ये छोटी जगहों पर भी काम कर खतरों को टाल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

भूत जैसा दिखने वाला यह रोबोट 'पीता' है पानी, इंसानों की तरह कर सकता है कई काम